जमुई: जिले में चुनाव जीतने के बाद जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत का लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत किया. जीत की खुशी में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत की जमकर नारे भी लगाए गए.
बड़ी दुर्गा मंदिर में किया दर्शन
जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने झाझा के बड़ी दुर्गा मंदिर में माथा टेकते हुए माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्य मोती गोयल, लक्ष्मण झा सहित अन्य लोगों ने दामोदर रावत को माता की चुनरी सप्रेम भेट दी.
क्षेत्र में करेंगे विकास
दामोदर रावत ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र में जो कार्य बीते पांच सालों से रूका हुआ है, उसे पूरा करना है. इसके अलावा झाझा को अनुमंडल और नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा भी अवश्य दिलाएंगे. इसके साथ ही साथ किसानों के खेत तक सिंचाई की व्यवस्था करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.