जमुई(झाझा): जन समस्याओं को लेकर जन संघर्ष मोर्चा की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शन झाझा विधानसभा अध्यक्ष रामसेवक सिंह और मंच संचालक सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया. गुरुवार को शहर के दुर्गा मंदिर चौक पर इसे आयोजित किया गया. संयोजक ने कहा कि आज तक किसी भी प्रतिनिधि ने गरीबों की समस्याओं को लेकर आवाज नहीं उठाई है.
नहीं पहुंच रही लोगों के पास योजना
मौके पर मौजूद संगठन के संयोजक बिनोद यादव ने कहा कि झाझा नगर पंचायत में नली-गली और लाइट में लूट खसोट किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजना नहीं पहुंच रही है. वहीं, जो भी योजना अब तक पहुंची है उसमें बिचौलिये अपनी मनमानी कर रहे हैं. योजनाओं को लेकर गरीबों के साथ हकमारी की जा रही है.
राशन कार्ड से वंचित हैं कई लोग
संयोजक ने कहा कि कोरोना काल में सरकार गरीब लोगों की मदद करने की बात करती है. दूसरी ओर प्रशासन गरीब मजदूरों के वाहन को पकड़कर जुर्माना लगा रही है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र मे कई लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. जिसके कारण उन्हे राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है. इस क्षेत्र के लोग परेशान हैं. लेकिन उनकी सुंध लेने वाला कोई नहीं है. आज तक इन क्षेत्रों में गरीब निसहाय लोगों की मांगों को पूरा करने के लिये किसी भी जनप्रतिनिधि ने समस्या उठाने का काम नहीं किया है. इस मौके पर गणेश गुप्ता, बीके यादव, तस्लीम अंसारी, मनोज ठाकुर गुड़िया देवी और ललिता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे.