जमुई : घोरमो सीआरपीएफ कैंप के समीप बाइक में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक शिक्षक की मौत (Teacher died in road accident) हो गई. मृत शिक्षक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के भगोन गांव के रहने वाले राजेंद्र दास के रूप में हुई है. राजेंद्र दास की उम्र करीब 50 साल थी.
ये भी पढ़ें - जमुई में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर झाड़ियों में फेंकी लाश
देवघर में रहते थे राजेंद्र दास : राजेंद्र दास देवघर में रहते थे एवं चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Heth Chakai Upgraded Middle School) में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. बुधवार की सुबह विद्यालय आने के क्रम में सीआरपीएफ कैंप के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से राजेंद्र दास को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
देवघर सदर अस्पताल से पटना किया गया था रेफर : देवघर में उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया. परिजन जब उन्हें इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. चकाई प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर है.