जमुईः कोरोना वायरस के फैलाव के रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान सभी धार्मिक प्रतिष्ठान बंद हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामूलहक मेंगनू ने ईद-उल-फितर पर्व को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ईद-उल-फितर पर्व के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य बताया है. वहीं, सामूहिक नमाज पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामूलहक मेंगनू ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस के रोकथाम और इससे बचाव के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. इस वर्ष ईद-उल-फितर का पर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जाएगा. एसपी ने कहा कि इस साल हालात को देखते हुए त्यौहार में सामूहिक ईद का नमाज, मस्जिदों में नमाज और ईदगाह में नमाज अदा करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
गले मिलने पर भी प्रतिबंध
एसपी डॉ. मेंगनु ने जोर देकर कहा कि ईद-उल-फितर में एक-दूसरे से गले लगने पर भी रोक रहेगा. इन निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि निर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उल्लंघन करने वालों को नामित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर एसपी डॉक्टर मेंगनु ने जिलावासियों को ईद उल फितर की अग्रिम शुभकामना दी है.