ETV Bharat / state

पंचर बनाने वाले का बेटा बनेगा अफसर, बीपीएससी परीक्षा में पाया 80वां स्थान - 66th exam of bpsc

प्रतिभा किसी की गुलाम नहीं होती. समर्पण और ईमानदारी से की गई मेहनत का फल जरूर मिलता है. बीपीएससी की 66 वीं परीक्षा (66th exam of bpsc) में जमुई के सिकंदरा निवासी मो. हदीद ने यह साबित कर दिखाया है. हदीद के पिता सिकंदरा बाजार में टायर का पंचर बनाने का काम करते हैं. बेहद गरीबी में पढ़ते हुए हदीद ने इस परीक्षा में 80 वां स्थान पाया है.

बीपीएससी की परीक्षा में 80 वां स्थान
बीपीएससी की परीक्षा में 80 वां स्थान
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:17 PM IST

जमुई : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों - इस पंक्ति को गरीब परिवार के बेटे की मेहनत से उसे मिली सफलता ने सही साबित कर दिखाया है. जमुई जिले के सिकंदरा बाजार में पंचर टायर बनाने की दुकान चलाने वाले के बेटे(Puncture maker's son) मो. हदीद ने बीपीएससी की परीक्षा में 80 वां स्थान प्राप्त किया है. बीपीएससी 66वीं की परीक्षा में 80वां रैंक हासिल करने (got 80th place in BPSC exam) वाले मो. हदीद के पिता मो. समीम जमुई जिले के सिकन्दरा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास वर्षों से गाड़ियों के पंक्चर टायर को बनाने का काम करते हैं.

परिवार ही नहीं समाज में मन रहा जश्न : आज गरीब परिवार के बेटे की सफलता पर पूरा परिवार और परिजन ही नहीं इलाके के लोगों में खुशी और उल्लास का माहौल है. मुफलिसी के साए में पंक्चर टायर बनाकर अपने बेटे की शिक्षा के लिए जागरूक पिता आज अपने बेटे की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. मुस्लिम समाज में भी जमुई जिले के इस प्रखंड के मो. हदीद के प्रखंड विकास पदाधिकारी पद पर आसीन होने से बहुत खुशी देखी जा रही है. मोहम्मद हदीद की सफलता पर परिजन एवं अन्य बुद्धिजीवी उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए मोहम्मद हदीद ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस वर्ष मैं नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं.

बेटा बचपन से ही था लगनशील : मेरी इच्छा है कि जब 100 वर्ष पूरे हों उस समय मैं बड़े पद पर कार्यरत रहकर लोगों की सेवा करता रहूं. हदीद ने कहा कि जमुई जिले में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है बशर्ते उनकी सफलता के लिए उन्हें सही राह बताई जाए.'मो. हदीद की सफलता पर उनके पिता मोहम्मद शमीम ने खुशी जाहिर करते हए कहा कि मेरा बेटा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील था और बचपन से ही सभी कक्षाओं में अव्वल आता रहा है. मुफलिसी में मेरे बेटे ने जो शिक्षा ग्रहण की, आज उसी का प्रतिफल है कि अफसर के रूप में लोगों की सेवा करने का उसे अवसर मिला है.

'आज देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस वर्ष मैं नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं और मेरी इच्छा है जब 100 वर्ष पूरे हों उस समय मैं बड़े पद पर कार्यरत रहकर लोगों की सेवा करता रहूं. जमुई जिले में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है, बशर्ते सफलता के लिए उन्हें सही राह बताई जाय. "

- मो. हदीद, बीपीएससी में 80 वां स्थान

जमुई : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों - इस पंक्ति को गरीब परिवार के बेटे की मेहनत से उसे मिली सफलता ने सही साबित कर दिखाया है. जमुई जिले के सिकंदरा बाजार में पंचर टायर बनाने की दुकान चलाने वाले के बेटे(Puncture maker's son) मो. हदीद ने बीपीएससी की परीक्षा में 80 वां स्थान प्राप्त किया है. बीपीएससी 66वीं की परीक्षा में 80वां रैंक हासिल करने (got 80th place in BPSC exam) वाले मो. हदीद के पिता मो. समीम जमुई जिले के सिकन्दरा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास वर्षों से गाड़ियों के पंक्चर टायर को बनाने का काम करते हैं.

परिवार ही नहीं समाज में मन रहा जश्न : आज गरीब परिवार के बेटे की सफलता पर पूरा परिवार और परिजन ही नहीं इलाके के लोगों में खुशी और उल्लास का माहौल है. मुफलिसी के साए में पंक्चर टायर बनाकर अपने बेटे की शिक्षा के लिए जागरूक पिता आज अपने बेटे की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. मुस्लिम समाज में भी जमुई जिले के इस प्रखंड के मो. हदीद के प्रखंड विकास पदाधिकारी पद पर आसीन होने से बहुत खुशी देखी जा रही है. मोहम्मद हदीद की सफलता पर परिजन एवं अन्य बुद्धिजीवी उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए मोहम्मद हदीद ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस वर्ष मैं नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं.

बेटा बचपन से ही था लगनशील : मेरी इच्छा है कि जब 100 वर्ष पूरे हों उस समय मैं बड़े पद पर कार्यरत रहकर लोगों की सेवा करता रहूं. हदीद ने कहा कि जमुई जिले में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है बशर्ते उनकी सफलता के लिए उन्हें सही राह बताई जाए.'मो. हदीद की सफलता पर उनके पिता मोहम्मद शमीम ने खुशी जाहिर करते हए कहा कि मेरा बेटा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील था और बचपन से ही सभी कक्षाओं में अव्वल आता रहा है. मुफलिसी में मेरे बेटे ने जो शिक्षा ग्रहण की, आज उसी का प्रतिफल है कि अफसर के रूप में लोगों की सेवा करने का उसे अवसर मिला है.

'आज देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस वर्ष मैं नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं और मेरी इच्छा है जब 100 वर्ष पूरे हों उस समय मैं बड़े पद पर कार्यरत रहकर लोगों की सेवा करता रहूं. जमुई जिले में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है, बशर्ते सफलता के लिए उन्हें सही राह बताई जाय. "

- मो. हदीद, बीपीएससी में 80 वां स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.