ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस ने सेप्टिक सफाई वाहन की टंकी से बरामद किया विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggler arrested

जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने एक शौचालय सफाई करने वाले वाहन की टंकी से अवैध शराब बरामद किया है. वहीं दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

जमई में शराब बरामद
जमई में शराब बरामद
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:12 PM IST

जमई: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban In Bihar) लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया लगातार शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस (POLICE) लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बिहार के जमुई जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने सेप्टिक सफाई वाहन की टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

देखें ये वीडियो:तस्करी का ये तरीका देखकर बेहोश हो जाएंगे शराबी.. पुलिस के भी होश फाख्ता

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सोनो थाना क्षेत्र के बटिया घाटी के समीप शौचालय सफाई करने वाले वाहन की टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

देखें ये वीडियो

गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलसराय वार्ड संख्या 13 निवासी बॉबी कुमार और पंचवीर वार्ड संख्या एक निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शौचालय सफाई करने वाले वाहन के साथ जब्त शराब और गिरफ्तार दोनों तस्कर को उत्पाद कार्यालय जमुई ले आया.

इस मामले में उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित कर बटिया घाटी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान शौचालय सफाई करने वाले वाहन के टंकी से करीब एक सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. शराब मिलने के बाद पुलिस ने दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की अवैध खेप झारखंड के गिरिडीह से बेगूसराय जिला ले जाया जा रहा था. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस के इस अभियान में एसआई दिलदार अंसारी, राजा बाबू, उत्पाद सिपाही राम कैलाश महतो, सुंदर कुमार, मोहम्मद मंजर हुसैन सहित अन्य उत्पाद सिपाही शामिल थे.

देखें ये वीडियो:औरंगाबाद: छापेमारी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 4 तस्कर फरार

जमई: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban In Bihar) लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया लगातार शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस (POLICE) लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बिहार के जमुई जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने सेप्टिक सफाई वाहन की टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

देखें ये वीडियो:तस्करी का ये तरीका देखकर बेहोश हो जाएंगे शराबी.. पुलिस के भी होश फाख्ता

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सोनो थाना क्षेत्र के बटिया घाटी के समीप शौचालय सफाई करने वाले वाहन की टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

देखें ये वीडियो

गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलसराय वार्ड संख्या 13 निवासी बॉबी कुमार और पंचवीर वार्ड संख्या एक निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शौचालय सफाई करने वाले वाहन के साथ जब्त शराब और गिरफ्तार दोनों तस्कर को उत्पाद कार्यालय जमुई ले आया.

इस मामले में उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित कर बटिया घाटी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान शौचालय सफाई करने वाले वाहन के टंकी से करीब एक सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. शराब मिलने के बाद पुलिस ने दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की अवैध खेप झारखंड के गिरिडीह से बेगूसराय जिला ले जाया जा रहा था. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस के इस अभियान में एसआई दिलदार अंसारी, राजा बाबू, उत्पाद सिपाही राम कैलाश महतो, सुंदर कुमार, मोहम्मद मंजर हुसैन सहित अन्य उत्पाद सिपाही शामिल थे.

देखें ये वीडियो:औरंगाबाद: छापेमारी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 4 तस्कर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.