जमुई: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में अक्सर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है, लेकिन कभी-कभी पुलिस की दरियादिली की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. जमुई की गिद्धौर पुलिस जरूरतमंदों की मदद कर रही है. गिद्धौर थाना के एसआई नित्यानंद सिंह की दिव्यांग राहगीर को पानी व नाश्ता देते एक तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.
गिद्धौर थानाध्यक्ष के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात एसआई नित्यानंद सिंह जरुरी काम के लिये निकले दर्जनों महिला व पुरुषों को नाश्ते का पैकेट व बोतल का पानी दे रहे हैं. वहीं एक विकलांग व्यक्ति अपनी दवा लेकर घर जा रहा था. इस दौरान एसआई नित्यानंद सिंह ने उस व्यक्ति को रोक कर उसे भी पानी और बिस्किट दिया.
लॉकडाउन के पालन की अपील
एसआई नित्यानंद सिंह द्वारा किये जा रहे ये काम लोगों के दिलों को छू रही हैत. गिद्धौर पुलिस की इस सराहनीय पहल पर गरीब, असहाय राहगीर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. इस दौरान पुलिस सामान बांटने के साथ ही साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी मेन्टेन करने की अपील की.