जमुई: शिक्षक हत्या कांड मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने पुलिस बल के साथ खरडीह मार्ग कोढनी नदी के समीप घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. इससे पहले एसपी ने लखीसराय रोड स्थित पथ निरीक्षण भवन में मृतक के परिजनों के साथ लगभग एक घंटे तक घटना से संबंधित लंबी बातचीत की. जिसके के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जायजा लिया.
एसपी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर पहुंचकर शिक्षक हत्या से जुड़े घटना संबंधित जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर को स्कूल से हाजरी बना लौटने के क्रम में दो अपराधियों ने शिक्षक की गला रेतकर कर हत्या कर दी. भट्टा गांव निवासी शिक्षक मकेश्वर यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर से हाजिरी बना कर सिकंदरा जा रहे थे.
थाना अध्यक्ष हुए निलंबित
बताया जाता है कि अपराधी दो की संख्या में बाइक से थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी लखीसराय की ओर भागने में सफल रहे. शिक्षक की हत्या के बाद सिकंदरा में सनसनी फैल गई थी. पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच रोड़ेबाजी भी हुई थी. जिसमें पुलिस के द्वारा लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई थी. लोगों में आक्रोश को देखते हुए एसपी ने थाना अध्यक्ष ध्रुव कुमार को निलंबित कर दिया था.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
इसके बावजूद भी शिक्षक हत्या का गुत्थी नहीं सुलझ पाया है. जिसके बाद एसपी प्रमोद कुमार मंडल, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, डीएसपी लालबाबू यादव शिक्षक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में खुद लगे हैं. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि शिक्षक हत्याकांड के सुराग की खोज में हमलोग निकले हैं. मृतक का भतीजे के साथ निरीक्षण भवन में लंबी बातचीत हुई है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगेगी.