ETV Bharat / state

Jamui News : दो नक्सली गिरफ्तार, मुखबिरी के शक में की थी हत्या - jamui crime news

झारखंड सीमा रेखा सटे चकाई थाना क्षेत्र के सिमराढाव गांव के जंगल में सोमवार को हुई दोहरे हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दोनों को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने मारा है. पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, पूरी खबर

दो नक्सली गिरफ्तार
दो नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 10:20 PM IST

जमुईः चकाई थाना क्षेत्र के सिमराढाव गांव के जंगल में सोमवार को हुई दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों की हत्या मुखबिरी के शक में की गयी थी. इस संबध में जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत सिमराढाव के जंगल में दो युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. मामले में दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: शराब तस्करी में संलिप्त दो युवकों की निर्मम हत्या

मुखबिरी की आशंकाः एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित कर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कांड में शामिल घुटिया निवासी इलियास हेंब्रम तथा गरही थाना क्षेत्र के महेंग्रो गांव निवासी दुर्गा टुड्डू को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इलियास भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है. 2020 में नक्सली कांड व आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काट चुका है. उन्होंने बताया कि मार्च में चरका पत्थर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से हार्डकोर नक्सली कमांडर सुनील मरांडी को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में मृतक रामकिशोर यादव और नावा भुल्ला का के मुखबिरी किये जाने की आशंका थी.

पुलिस छापेमारी कर रही: इसी के आक्रोश में इलियास हेंब्रम, दुर्गा टूडू सहित अन्य नक्सलियों ने मिलकर दोनों युवक को बंधक बनाने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतक रामकिशोर और नावा जंगली इलाके से अबरख, लकड़ी और शराब का कारोबार करता था. इसी क्रम में वो नक्सल गतिविधियों की जानकारी देता था. यही कारण था कि नक्सली संगठन के सदस्यों ने दोनों युवकों की हत्या कर दी. चार अन्य आरोपियों के नामों को गुप्त रखा गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

"24 अप्रैल को चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत सिमराढाव के जंगल में दो युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. मामले में दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिरी के शक इन दोनों की हत्या की गयी थी"- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा

जमुईः चकाई थाना क्षेत्र के सिमराढाव गांव के जंगल में सोमवार को हुई दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों की हत्या मुखबिरी के शक में की गयी थी. इस संबध में जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत सिमराढाव के जंगल में दो युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. मामले में दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: शराब तस्करी में संलिप्त दो युवकों की निर्मम हत्या

मुखबिरी की आशंकाः एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित कर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कांड में शामिल घुटिया निवासी इलियास हेंब्रम तथा गरही थाना क्षेत्र के महेंग्रो गांव निवासी दुर्गा टुड्डू को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इलियास भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है. 2020 में नक्सली कांड व आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काट चुका है. उन्होंने बताया कि मार्च में चरका पत्थर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से हार्डकोर नक्सली कमांडर सुनील मरांडी को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में मृतक रामकिशोर यादव और नावा भुल्ला का के मुखबिरी किये जाने की आशंका थी.

पुलिस छापेमारी कर रही: इसी के आक्रोश में इलियास हेंब्रम, दुर्गा टूडू सहित अन्य नक्सलियों ने मिलकर दोनों युवक को बंधक बनाने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतक रामकिशोर और नावा जंगली इलाके से अबरख, लकड़ी और शराब का कारोबार करता था. इसी क्रम में वो नक्सल गतिविधियों की जानकारी देता था. यही कारण था कि नक्सली संगठन के सदस्यों ने दोनों युवकों की हत्या कर दी. चार अन्य आरोपियों के नामों को गुप्त रखा गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

"24 अप्रैल को चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत सिमराढाव के जंगल में दो युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. मामले में दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिरी के शक इन दोनों की हत्या की गयी थी"- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा

Last Updated : Apr 26, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.