जमुई: जिला पुलिस (bihar police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमुई पुलिस ने डकैती के मामले में शामिल शातिर अपराधी आरडीएक्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस डकैती में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें :बोले खाद्य आपूर्ति सचिव- 'अनाज गोदाम के लिए बिहार सरकार जमीन मालिकों के साथ करेगी एग्रीमेंट'
आरडीएक्स पर दर्ज हैं 10 से अधिक मामले
सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसपर जमुई सहित खैरा थाना और अन्य थानों में 10 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष डकैती के कांड को लेकर जमुई सदर थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 137/20 में मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पुलिस ने जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा से एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया था. जानकारी मिल रही है कि उसी की निशानदेही पर इस अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस आरडीएक्स से कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार, थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुर गांव निवासी राजीव सिंह के पुत्र ऋषभ राज सिंह उर्फ आरडीएक्स को गिरफ्तार किया है. आरडीएक्स के ऊपर खैरा सहित 10 से भी अधिक मामला दर्ज हैं.