ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सक्रिय गिरोह का नक्सली हुआ गिरफ्तार

एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियान के तहत नक्सली को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने में खेड़ा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें यह गिरफ्तार नक्सली भी शामिल था.

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 6:42 PM IST

जमुई पुलिस ने नक्सली को किया गिरफतार

जमुई: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मुंशी हेम्ब्रम हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. वहीं ये ठेकेदार से लाखों रुपए लेवी भी वसूलने का काम करता था.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया. इस अभियान में गेंडवाडीह से नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते के सक्रिय सदस्य मुंशी हेम्ब्रम एक वाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के आदेश पर संवेदक और ठेकेदार से 50 हजार और एक लाख रूपये वसूल करता था. इसके अलावा वह नक्सली सिद्धू कोड़ा को राशन भी पहुंचाता था.

सक्रिय गिरोह का नक्सली हुआ गिरफ्तार

नक्सली हुआ गिरफ्तार
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियान के तहत नक्सली को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने में खेड़ा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें यह गिरफ्तार नक्सली भी शामिल था. इसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है जिसकी जांच की जा रही है.

jamui police arrested naxalites
गिरफ्तार नक्सली

जमुई: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मुंशी हेम्ब्रम हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. वहीं ये ठेकेदार से लाखों रुपए लेवी भी वसूलने का काम करता था.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया. इस अभियान में गेंडवाडीह से नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते के सक्रिय सदस्य मुंशी हेम्ब्रम एक वाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के आदेश पर संवेदक और ठेकेदार से 50 हजार और एक लाख रूपये वसूल करता था. इसके अलावा वह नक्सली सिद्धू कोड़ा को राशन भी पहुंचाता था.

सक्रिय गिरोह का नक्सली हुआ गिरफ्तार

नक्सली हुआ गिरफ्तार
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियान के तहत नक्सली को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने में खेड़ा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें यह गिरफ्तार नक्सली भी शामिल था. इसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है जिसकी जांच की जा रही है.

jamui police arrested naxalites
गिरफ्तार नक्सली
Intro:जमुई " etv bharat के कैमरे के सामने गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करती पुलिस " गिरफ्तार नक्सली मुंशी हेम्ब्रम हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है यह संवेदक और ठेकेदार से लाखों रूपया लेवी भी वसूलने का काम करता था


Body:जमुई " etv bharat के कैमरे के सामने गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करती पुलिस " गिरफ्तार नक्सली मुंशी हेम्ब्रम हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है यह संवेदक और ठेकेदार से लाखों रूपया लेवी भी वसूलने का काम करता था

जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए अभियान चलाकर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गेंडवाडीह से हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते के सक्रिय सदस्य मुंशी हेम्ब्रम पिता बाबूलाल हेम्ब्रम साकिन भेलवा थाना सोनो को एक वाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया

गिरफ्तार नक्सली ने खुद कैमरे के सामने कबूला है की हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के कहने पर संवेदक और ठेकेदार से 50 हजार और एक लाख रूपया लेवी वसूल कर पहुंचाता था साथ ही राशन भी खरीदकर पहुंचाने का काम करता था गिरफ्तार नक्सली जिला अंतर्गत कई नक्सली वारदात में शामिल रहा है पुलिस गिरफ्तार से कर रही है पुछताछ आपराधिक इतिहास हंगालने का भी प्रयास कर रही है

वाइट ------- गिरफ्तार नक्सली

वाइट ------ जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " etv bharat के कैमरे के सामने गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करती पुलिस " गिरफ्तार नक्सली मुंशी हेम्ब्रम हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है यह संवेदक और ठेकेदार से लाखों रूपया लेवी भी वसूलने का काम करता था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.