जमुई: नगर परिषद के सफाई कर्मचारी बिना गर्म कपड़ों के ही काम करने को मजबूर हैं. इस बात की जानकारी देते हुए नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने बताया कि इस ठंड में भी जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गर्म कपड़े मुहैया नहीं कराया गया है. नतीजतन ठंड में भी मजबूरन सफाई करने को मजबूर हैं.
आवेदन के बाद भी नहीं मिले गर्म कपड़े
सफाई कर्मियों ने बताया कि कई बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार को आवेदन देकर गर्म कपड़ों की मांग की गई, लेकिन आज तक इन्हें गर्म कपड़े मुहैया नहीं कराए गए.
'सदर अस्पताल में काम कर रहे सफाई कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच काम करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी गई, लेकिन नगर परिषद में काम कर रहे किसी भी सफाई कर्मी को कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई ना ही गर्म कपड़े दिए गए हैं'.- बंगाली मेहतर, सफाई संघ के नेता
यह भी पढ़े: नगर परिषद की मांग पर जीविका दीदियों ने बनाया था मास्क, भुगतान के लिए काट रहीं ऑफिस के चक्कर
जल्द पूरी की जाए मांगें
सफाई संघ के नेता बंगाली मेहतर ने कार्यपालक पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में सभी सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े दिए जाएं. साथ ही सभी सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी मुहैया कराई जाए.