ETV Bharat / state

Chirag Paswan का बड़ा संकेत.. 'हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेगी मेरी 'मां'.. जो संसदीय बोर्ड फैसला लेगा वो मुझे मान्य'

बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान ने अपनी मां के लिए दावेदारी ठोक दी है. बता दें कि इस सीट को उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते. ऐसे में यहां बवाल होना तय दिख रहा है. हालांकि चिराग ने ये कहकर मामले को जगह दे दी है कि सबकुछ पार्टी का संसदीय बोर्ड समय पर तय करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 8:57 PM IST

जमुई : बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान की मां यानी दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. ये कहना है चिराग पासवान का. चिराग पासवान ने ये भी कहा है कि वो खुद जमुई से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने पूरे फैसले को पार्टी संसदीय बोर्ड के फैसले के ऊपर छोड़ दिया है. चिराग का कहना है कि जो भी संसदीय बोर्ड फैसला लेगी उसका पालन करना हमारा धर्म है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग की दावेदारी पर भड़के पारस.. कहा- मैं NDA का विश्वासी सहयोगी

हाजीपुर से लड़ेंगी चिराग की मां : बता दें कि हाजीपुर सीट से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी चुनाव लड़ने को लेकर कहते आ रहे हैं. इस बार चिराग पासवान ने अपनी मां को लेकर कहा है कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगी. अगर ऐसा है तो NDA में घमासान होना तय है. पशुपति पारस किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट को हाथ से नहीं जाने देना चाहते. वहीं चिराग पासवान भी इसे हर हाल में अपने पास रखना चाहते हैं. 'मां' को मैदान में उतारकर चिराग एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं.

हाजीपुर लोकसभा सीट पर बवाल होना तय? : पशुपति पारस ये भी कहते रहे हैं कि चिराग का हाजीपुर में क्या है. उन्हें यहां लड़ने के लिए उनके भैया ने हाजीपुर भेजा था. अगर चिराग वहां से लड़ते हैं तो ये भाई साहब के फैसले का अपमान होगा साथ ही जमुई की जनता को धोखा देना होगा. इस विषय पर जब चिराग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कहां से लड़ूंगा इसका फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. पार्टी जो निर्णय लेगी उसे मानना पड़ेगा.

जमुई में बरनार पुल का निरीक्षण करने गए थे चिराग : बता दें कि जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोनो प्रखंड आए थे. यहां वो बरनार के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने नीतीश सरकार भी निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि मानक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. घटिया क्वालिटी के मटेरियल से बने पुल हवा में ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.

'अब तो हवा में भी उड़ने लगे बिहार में पुल' : उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बिहार के पुलों के हवा में उड़ने की चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी हो रही है. बिहारी का मजाक विदेशों में भी उड़ाया जा रहा है. इसका सारा श्रेय राज्य के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार को जाता है. चिराग ने इस दौरान पुल के क्षति ग्रस्त होने की जांच कराने की मांग की. वहीं, चिराग पासवान ने क्षेत्र के चकाई विधानसभा के इकलौते राज्य के निर्दलीय विधायक व राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पर भी कटाक्ष किया.

जमुई : बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान की मां यानी दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. ये कहना है चिराग पासवान का. चिराग पासवान ने ये भी कहा है कि वो खुद जमुई से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने पूरे फैसले को पार्टी संसदीय बोर्ड के फैसले के ऊपर छोड़ दिया है. चिराग का कहना है कि जो भी संसदीय बोर्ड फैसला लेगी उसका पालन करना हमारा धर्म है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग की दावेदारी पर भड़के पारस.. कहा- मैं NDA का विश्वासी सहयोगी

हाजीपुर से लड़ेंगी चिराग की मां : बता दें कि हाजीपुर सीट से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी चुनाव लड़ने को लेकर कहते आ रहे हैं. इस बार चिराग पासवान ने अपनी मां को लेकर कहा है कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगी. अगर ऐसा है तो NDA में घमासान होना तय है. पशुपति पारस किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट को हाथ से नहीं जाने देना चाहते. वहीं चिराग पासवान भी इसे हर हाल में अपने पास रखना चाहते हैं. 'मां' को मैदान में उतारकर चिराग एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं.

हाजीपुर लोकसभा सीट पर बवाल होना तय? : पशुपति पारस ये भी कहते रहे हैं कि चिराग का हाजीपुर में क्या है. उन्हें यहां लड़ने के लिए उनके भैया ने हाजीपुर भेजा था. अगर चिराग वहां से लड़ते हैं तो ये भाई साहब के फैसले का अपमान होगा साथ ही जमुई की जनता को धोखा देना होगा. इस विषय पर जब चिराग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कहां से लड़ूंगा इसका फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. पार्टी जो निर्णय लेगी उसे मानना पड़ेगा.

जमुई में बरनार पुल का निरीक्षण करने गए थे चिराग : बता दें कि जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोनो प्रखंड आए थे. यहां वो बरनार के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने नीतीश सरकार भी निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि मानक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. घटिया क्वालिटी के मटेरियल से बने पुल हवा में ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.

'अब तो हवा में भी उड़ने लगे बिहार में पुल' : उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बिहार के पुलों के हवा में उड़ने की चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी हो रही है. बिहारी का मजाक विदेशों में भी उड़ाया जा रहा है. इसका सारा श्रेय राज्य के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार को जाता है. चिराग ने इस दौरान पुल के क्षति ग्रस्त होने की जांच कराने की मांग की. वहीं, चिराग पासवान ने क्षेत्र के चकाई विधानसभा के इकलौते राज्य के निर्दलीय विधायक व राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पर भी कटाक्ष किया.

ये भी पढ़ें-

मैं रामविलास भाईसाहब का असली उत्तराधिकारी हूं : पारस

Bihar Politics: 'किसी भी हाल में हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे'.. LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान का ऐलान

Bihar Politics: हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, पारस ने दी चिराग को धमकी

Bihar Politics : पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच तनातनी, BJP बोली.. 'NDA में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.