जमुईः जमुई सांसद चिराग पासवान ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्सरे कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान परिसर में फैले गंदगी और बिना चादर और टूटे बेड को देखकर सांसद ने सिविल सर्जन डॉ. अजय भारती तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद को फटकार लगाई.
यह भी पढ़ें- Vaishali Girl Murder Case: पीड़ित परिजनों से मिले चिराग, कहा- दुराचार के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सके CM नीतीश
वहीं सांसद ने सदर अस्पताल के वेंटिलेटर, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी एवं रोस्टर के अनुसार चिकित्सक के उपलब्ध नहीं रहने पर सीएसडीएस को फटकार लगाई. साथ ही सदर अस्पताल की खराब व्यवस्था को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलकर अस्पताल की जानकारी देने की बात कही.
'केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल ही 6 वेंटीलेटर दिया गया था. लेकिन अबतक राज्य सरकार इस वेंटीलेटर को चलानेवाले टेक्नीशियन की भी व्यवस्था नहीं कर पायी है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है. यहां ठीक व्यक्ति भी पहुंचने के बाद बीमार हो जाएगा.' -चिराग पासवान, जमुई सांसद
इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के चिकित्सक पर नीतीश कुमार भरोसा नहीं करते हैं. यही कारण है कि वे अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन दिल्ली में जाकर करवाते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्जनों लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. इसकी जानकारी आपको पता है कि ऑपरेशन किस तरह हुआ था. लोगों को आंखें निकालनी पड़ी थी.
जमुई सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद चिराग पासवान को ममता कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. कई वर्षों से उन्हें ड्रेस वितरण सहित जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें जल्द उपलब्ध कराने की बात कही. इस पर सांसद ने उन्हें आश्वासन देते हुए बताया कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो सबसे पहले वह ममता की मांगों को पूरा करेंगे. औचक निरीक्षण के दौरान सांसद के अलावा सांसद जनप्रतिनिधि प्रकाश भगत, तारापुर विधानसभा के लोजपा उम्मीदवार चंदन सिंह, सुभाष पासवान सहित कई लोजपा नेता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP