जमुई: जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम), एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायकों को कोरोना से जुड़ी जानकारी दी गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के ट्रैकिंग के लिए बनाए गए HIT (home isolation tracking) App की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें...जमुई: DM ने लॉकडाउन को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- नियम तोड़ने वाले से वसूलें फाइन
क्या है HIT App ?
इस ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) के द्वारा कोविड संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर अपने टैब के माध्यम से उनका ऑक्सीजन के स्तर का माप (Spo2) एवं शरीर का तापमान माप कर ऐप पर दर्ज किया जाएगा. संबंधित व्यक्ति के spo2 एवं टेंपरेचर को प्रखंड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर देखा जा सकता है और यदि किसी संक्रमित व्यक्ति का spo2 मानक से कम आता है तो यथोचित चिकित्सकीय कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...लापरवाही की हद! पटना में खुले में जलाए जा रहे RTPCR सैंपल, मेडिकल वेस्टेज प्रोटोकॉल का उल्लंघन
'जमुई जिले में इस ऐप का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसके लिए सभी प्रखंड के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक को प्रशिक्षण प्राप्त करा दिया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुई के द्वारा इस ऐप पर ट्रेसिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस HIT ऐप के माध्यम से कोविड संक्रमित व्यक्तियों के ट्रैकिंग से लेकर यथोचित उपचार तक पूरे मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया गया है'.- अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा वrडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम), एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायको को कोरोना (कोविड 19) के दूसरे दौर के संक्रमण में कोरोना वायरस से संक्रमित कोविड जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके ट्रेकिंग के लिए HIT (home isolation tracking) app की जानकारी दी गई.