ETV Bharat / state

जमुईः गुजरात से आये 27 मौलवियों सहित 29 का कोरोना जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल - patna

धर्म का प्रचार-प्रसार करने 27 मौलवी गुजरात से जमुई पहुंचे थे. इसी दौरान लॉक डाउन हो गया. लॉक डाउन के दौरान सभी छिप कर रह रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर सभी को हिरासत में लिया. वहीं, सभी लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया है.

jamui
सदर अस्पताल
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:18 PM IST

जमुई: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हर जिले में संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है. खासकर, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की खास जांच की जा रही है. जमुई सदर अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को 29 व्यक्ति का सैंपल जांच को लेकर पटना भेजा है. इसमें गुजरात से आए 27 मौलवी शामिल है. इसकी जानकारी नोडल अधिकारी ने दी है.

नोडल अधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से कुछ संदिग्धों की सूचना दी गई. नगर क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला स्थित मकतब में बीते एक माह से सूरत के करीब 27 की संख्या में कुछ लोग रह रहे हैं. सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ मेडिकल टीम को भेजा गया. सभी व्यक्तियों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद सभी लोगो के सैंपल जांच को लेकर पटना भेजा गया है.

कोरोना से बपचाव के लिए किया जा रहा उपाए
इसमें दो व्यक्ति जिले के सिकंदरा प्रखंड का बताया जाता है. जो लॉक डाउन के कारण अपने घर पर नहीं जा सका. नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण वायरस के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय विभाग की तरफ से की जा रही है. वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है.

जमुई: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हर जिले में संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है. खासकर, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की खास जांच की जा रही है. जमुई सदर अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को 29 व्यक्ति का सैंपल जांच को लेकर पटना भेजा है. इसमें गुजरात से आए 27 मौलवी शामिल है. इसकी जानकारी नोडल अधिकारी ने दी है.

नोडल अधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से कुछ संदिग्धों की सूचना दी गई. नगर क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला स्थित मकतब में बीते एक माह से सूरत के करीब 27 की संख्या में कुछ लोग रह रहे हैं. सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ मेडिकल टीम को भेजा गया. सभी व्यक्तियों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद सभी लोगो के सैंपल जांच को लेकर पटना भेजा गया है.

कोरोना से बपचाव के लिए किया जा रहा उपाए
इसमें दो व्यक्ति जिले के सिकंदरा प्रखंड का बताया जाता है. जो लॉक डाउन के कारण अपने घर पर नहीं जा सका. नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण वायरस के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय विभाग की तरफ से की जा रही है. वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.