जमुईः बिहार में कोरोना ( Corona Pandemic ) की भयावह स्थिति और मौत के आंकड़ों ( Deaths Due To Corona ) के लेकर राजद नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव ( Jai Prakash Yadav ) ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी आंकड़ा झूठ का पुलिंदा है. मौत की वास्तविकता आंकड़ों से कई गुणा अधिक है.
इसे भी पढ़ें-13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध
"बिहार में कोरोना से मरने वालों की वास्तविकता स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से कई गुणा अधिक है. इसकी बानगी श्मशान घाटों पर लाश जलाने के लिए लगी कतारों पर देखने को मिली थी. कोरोना से निपटने के लिए सरकार को व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए थी, लेकिन नहीं की गई. अगर अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी उपकरणों का समय से प्रबंध हो जाता तो 100 में से 60 मौतों को टाला जा सकता था."- जयप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री
इसे भी पढ़ें-बिहार में अपराध का बोलबाला, क्राइम का बना अड्डा- पूर्व केंद्रीय मंत्री
सबक नहीं ले रही सरकार
पत्रकारों से बात करते हुए जयप्रकाश यादव ने कहा कि आज भी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सूबे की डबल इंजन की सरकार इन घटनाओं से सबक नहीं ले रही है. वहीं उन्होंने कहा कि राजद परिवार लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर है.
सरकार पर हमलावर रहे हैं जयप्रकाश
बता दें कि जयप्रकाश यादव इससे पहले भी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार में अपराध पर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राजधानी आज क्रिमनल और क्राइम का अड्डा बन गया है. बिहार में रोजाना हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, जघन्य अपराध, आंख निकाल लेना, जिंदा जला देना, यह मध्ययुगीन काल की याद दिलाता है.
बताते चलें कि इससे पहले भी जयप्रकाश यादव कई बार बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था और सरकार तंत्र पर सवाल उठा चुके हैं.