जमुईः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 2328 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें सभी जिले के मरीज शामिल हैं. जिसे देखते हुए विभिन्न जिलों में मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर की क्षमता बढ़ाई जा रही है. जमुई में सदर अस्पताल परिसर स्थित रेन बसेरा बिल्डिंग में 75 बेडों का कोविड-19 सेंटर खोला गया है. जिसका उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा. जिले में बुधवार को 24 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 734 हो गई है.
100 बेडों का कोविड सेंटर तैयार
गोपालगंजः जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में 100 बेडों वाला कोरोना केयर सेंटर की शुरुआत की गई. जहां ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि ताजा आई रिपोर्ट में जिले में 42 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 889 हो गई.
20 नए मामले आए सामने
बांकाः जिले के कटोरिया प्रखंड के बीडीओ, कर्मचारी और थाना के चार जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बुधवार को जिले में कुल 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल संक्रमितों की संख्या 546 तक पहुंच गई है.
प्रशासन की लापरवाही
अररियाः जिले के जोगबनी में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. यहां होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज के घर दुकान चल रही थी. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. तब जाकर प्रशासन ने दुकान बंद कराई. लोगों ने कहा कि मरीज तीन दिनों से आइसोलेशन में है फिर भी इलाके की घेराबंदी नहीं की गई है.
एबीवीपी प्रशासन का करेगा सहयोग
मधुबनीः जिले में एबीवीपी क्रायकर्ताओं ने कोरोना को लेकर चल रहे राहत कार्यों में योगदान करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमाती मांगी है. क्रायकर्ताओं ने कहा कि मरीजों की स्क्रीनिंग करने में वे मदद करना चाहते हैं. बता दें कि कार्यकर्ता लॉकडाउन के बाद से पूरी तरह सक्रिय है. जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क, सेनिटाइजर और राशन का वितरण कर रहे हैं.