जमुई: जिले में घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के लगमा नहर के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में एक अज्ञात युवक पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: अपराधी ने गिट्टी बालू व्यवसायी को मारी गोली, लूटे दो लाख रुपये
अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं, इसके बाद घटना की सूचना सदर अस्पताल में दी गई. सूचना मिलने पर अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से एंबुलेंस के जरिए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज कर रहे चिकित्सक देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के सिर में चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है.
अस्पताल में अज्ञात युवक
- घायल अज्ञात युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
- जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के लगमा नहर के पास की घटना
- घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा था युवक
- सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
- सिर में चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक
- गंभीर हालत में किया जा रहा इलाज