जमुई: चकाई उपडाकघर परिसर में बुधवार को ग्रामीण डाक जीवन व डाक जीवन बीमा योजना को लेकर बैठक की गई. बैठक में डाक निरीक्षक झाझा अनुमंडल अजित कुमार, अधीदर्शक कन्हैया सिंह, उप डाक पाल चकाई नन्दन सिंह और सिमुलतला उप डाक पाल मिलन सिंह ने भाग लिया.
डाक निरीक्षक अजित कुमार ने बताया कि 4 जनवरी से 12 जनवरी तक अभियान चलाकर भारत सरकार द्वारा संचालित आरपीएलआई और पीएलआई योजना का लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने सभी शाखा डाकपाल से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी को 50-50 लाख रुपए की बीमा योजना का लक्ष्य पूरा करने और गांव-गांव जाकर योजना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि यह योजना पहले सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए थी. अब निजी चिकित्सक, पत्रकार, सीबीएससी के शिक्षक व अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
मौके पर बटपार शाखा डाकपाल शम्भूनाथ सहाय, संजय कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, सुनील कुमार शशि, विवेक कुमार, अवध किशोर राम, विकास कुमार, सुधीर कुमार, वीपीन यादव, मो. जमालुद्दीन, दिवाकर चौधरी, सीमा कुमारी, ब्रजेश कुमार, शंभुनाथ सहाय आदि मौजूद थे.