ETV Bharat / state

चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित सिंह की जीत पर समर्थकों ने मनाया जश्न, खूब फोड़े पटाखे

चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह की जीत पर समर्थकों ने गुलाल लगाकर मिठाई खिलाया. निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को कुल 4 लाख 53 हजार 75 वोट मिले हैं.

chakai
जश्न
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:28 AM IST

जमुई: चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की जीत पर उनके समर्थकों ने मंगलवार की शाम को जमकर जश्न मनाया. समर्थकों ने होली और दीपावली एक साथ मनाया. समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.

Chakai
फोड़े पटाखा

मतगणना परिणाम के अनुसार, निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को कुल 4 लाख 53 हजार 75 वोट मिले हैं. वहीं, आरेजडी उम्मीदवार सावित्री देवी दूसरे नंबर पर 4 लाख4 हजार 721 मतों के साथ रही. जेडीयू उम्मीदवार संजय प्रसाद को 3 लाख 9 हजार 205 मत जनता ने दिए. जबकि, चिराग पासवान के रोड शो करने के के बाद भी लोजपा के संजय कुमार मंडल को महज 2 लाख 2 हजार 575 वोट मिले. सुमित कुमार सिंह के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए हैं.

जीत पर पटाखे फोड़े

चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के परिणाम

उम्मीदवारपार्टी वोट
संजय कुमार मंडललोजपा22575
सुमित कुमार निर्दलीय45375 (विजय)
सावित्री देवीआरजेडी45375
संजय प्रसाद जेडीयू39205

जीत की घोषणा की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक चकाई चौक पहुंचे और जश्न मनाया. रंग गुलाल उड़ा कर जीत की होली खेली गई. इस मौके पर समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े.

जमुई: चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की जीत पर उनके समर्थकों ने मंगलवार की शाम को जमकर जश्न मनाया. समर्थकों ने होली और दीपावली एक साथ मनाया. समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.

Chakai
फोड़े पटाखा

मतगणना परिणाम के अनुसार, निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को कुल 4 लाख 53 हजार 75 वोट मिले हैं. वहीं, आरेजडी उम्मीदवार सावित्री देवी दूसरे नंबर पर 4 लाख4 हजार 721 मतों के साथ रही. जेडीयू उम्मीदवार संजय प्रसाद को 3 लाख 9 हजार 205 मत जनता ने दिए. जबकि, चिराग पासवान के रोड शो करने के के बाद भी लोजपा के संजय कुमार मंडल को महज 2 लाख 2 हजार 575 वोट मिले. सुमित कुमार सिंह के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए हैं.

जीत पर पटाखे फोड़े

चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के परिणाम

उम्मीदवारपार्टी वोट
संजय कुमार मंडललोजपा22575
सुमित कुमार निर्दलीय45375 (विजय)
सावित्री देवीआरजेडी45375
संजय प्रसाद जेडीयू39205

जीत की घोषणा की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक चकाई चौक पहुंचे और जश्न मनाया. रंग गुलाल उड़ा कर जीत की होली खेली गई. इस मौके पर समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.