जमुई: जिले में मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने 3 निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद तीनों नर्सिंग होम को सील कर कागजात जब्त कर लिए गए. वहीं, छापेमारी में डॉ. नीरज शाह और डॉ. संजय मंडल जैसे नामचीन डॉक्टर्स के क्लिनिक शामिल हैं.
क्लीनिक में मचा हड़कंप
ये छापेमारी आयकर विभाग के सहायक आयुक्त बंसीलाल के निर्देशानुसार की गई. छापेमारी की जानकारी मिलते ही क्लीनिक में कार्यरत सभी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. आयकर विभाग ने बताया कि विभाग अलग-अलग निजी नर्सिंग होम्स में पहुंचकर इस बात का पता लगा रहा हैं कि इन लोगों ने आयकर का भुगतान सही तरीके से किया है या नहीं. साथ ही, उसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है.
दस्तावेजों की हो रही गहन जांच
आयकर विभाग ने बताया कि फिलहाल नर्सिंग होम के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे कुछ भी बता पाना संभव होगा. बता दें कि आयकर विभाग की इस छापेमारी में मुंगेर, लखीसराय और बेगूसराय के आयकर कार्यालय के कुल 18 कर्मी और अधिकारी शामिल हैं.