जमुई: भारत में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. इसको लेकर विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए जिले के सभी डॉक्टर तथा स्टाफ की छुट्टी पर रोक लगा दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है.
बताया जाता है कि अति आपात स्थिति को छोड़कर सभी डॉक्टर और स्टॉफ की छुट्टी रद्द करते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ सीएस ने हिस्टोपैथोलॉजी और बायोकल्चर से जुड़े डॉक्टर और स्टाफ के साथ एक बैठक की. जिसमें कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी पर निर्णय लिया गया है.
गंभीर मरीज पटना होंगे रेफर
बता दें कि सदर अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना से जुड़े दवा तथा किट की व्यवस्था की गई है. यदि इस दौरान कोई गंभीर मरीज के होने की पुष्टि होती है. तो उसे बेहतर इलाज कराने के लिए पटना और भागलपुर ले जाने के लिए स्पेशल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.