जमुई: देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बढ़ते कोरोना मरीज की संख्या की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थय विभाग हर कोशिश में जुटा है, जिससे जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पाया जा सके. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चितोचक गांव के लोगों का सैम्पल लिया.
स्वास्थय विभाग ने लिया सैंपल
जिले के चितोचक गांव में स्वास्थय विभाग की टीम ने बड़े बुजर्ग से लेकर युवाओं का सैम्पल लिया. इसमें सबसे पहले वैसे लोगों का सैंपल लिया गया, जो लॉकडाउन के दौरान रेड जोन के क्षेत्र से अपने घर लौटे थे. झाझा रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में भी कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर कोशिश की जा रही है.
74 लोगों का लिया गया सैंपल
प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि चितोचक गांव में 74 लोगों का सैम्पल लिया गया है. जिले में सबसे पहले झाझा चितोचक में ही एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो मुम्बई से अपने घर वापस आए थे. वहीं कुछ दिन पूर्व करहरा पंचायत में भी अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों का सैम्पल लिया गया था.
जमुई: कोरोना के बढ़ते कहर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 74 लोगों का लिया सैम्पल - जमुई में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जमुई जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को दिखते हुए स्वास्थय विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. कोरोना के इस चेन को तोड़ने के लिए बुधवार को स्वास्थय विभाग की टीम ने 74 लोगों का सैंपल लिया. कुछ दिनों पहले एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
![जमुई: कोरोना के बढ़ते कहर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 74 लोगों का लिया सैम्पल health department take sample for corona test](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:29:22:1593651562-bh-jam-03-corona-in-simple-7209028-01072020204233-0107f-1593616353-1037.jpg?imwidth=3840)
जमुई: देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बढ़ते कोरोना मरीज की संख्या की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थय विभाग हर कोशिश में जुटा है, जिससे जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पाया जा सके. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चितोचक गांव के लोगों का सैम्पल लिया.
स्वास्थय विभाग ने लिया सैंपल
जिले के चितोचक गांव में स्वास्थय विभाग की टीम ने बड़े बुजर्ग से लेकर युवाओं का सैम्पल लिया. इसमें सबसे पहले वैसे लोगों का सैंपल लिया गया, जो लॉकडाउन के दौरान रेड जोन के क्षेत्र से अपने घर लौटे थे. झाझा रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में भी कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर कोशिश की जा रही है.
74 लोगों का लिया गया सैंपल
प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि चितोचक गांव में 74 लोगों का सैम्पल लिया गया है. जिले में सबसे पहले झाझा चितोचक में ही एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो मुम्बई से अपने घर वापस आए थे. वहीं कुछ दिन पूर्व करहरा पंचायत में भी अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों का सैम्पल लिया गया था.