जमुई: नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने संजय मरांडी उर्फ वोडा मुर्मू को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- आज भी नक्सली बंदी का असर, इन इलाकों में रहें सर्तक
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. संजय मरांडी उर्फ वोडा मुर्मू अपने घर तेतरिया आया हुआ है. इसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान सुधांशु कुमार खुद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली संगठन में कई नामों से जाना जाता है.
नक्सलियों पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधी पर खैरा, चंद्रमंडीह और चरका-पत्थर सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. वह इन दिनों खैरा और चरका पत्थर इलाके में सक्रिय था. पुलिस सभी नक्सली मामलों को खंगाल रही है. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र के दुधनिया सहित आस-पास के इलाकों में अभियान चला रही है.