ETV Bharat / state

जमुई: हार्डकोर नक्सली रोजिना खातून उर्फ शोभा गिरफ्तार - झारखंड सीमा से रोजना खातून गिरफ्तार

पुलिस ने झारखंड सीमा से हार्डकोर महिला नक्सली रोजना खातून को गिरफ्तार किया है. इस खबर की पुष्टि एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने की है.

रोजिना खातून गिरफ्तार
रोजिना खातून गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:38 AM IST

जमुई: नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड सीमा से हार्डकोर महिला नक्सली रोजना खातून को गिरफ्तार किया है.

बॉर्डर एरिया में घूम रही थी रोजिना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोजिना खातून बॉर्डर एरिया में घूम रही है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने रोजिना को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रोजिना के बारे में बताया जाता है कि वह गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लूप्पी गांव की रहने वाली है. एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने इस बात की पुष्टि की है.

पहले भी हो चुकी थी गिरफ्तार
वर्ष 2016 में भी रोजिना को गिरफ्तार किया गया था. जब वह अन्य सदस्यों के साथ लूप्पी में ठहरी हुई थी. उस वक्त वह मलेरिया से ग्रसित थी. पुलिस ने जब छापेमारी की थी तो सभी भाग निकले लेकिन बीमारी के कारण रोजिना भाग नहीं पाई थी और पुलिस के हत्थे चढ़ गई थी. वह जेल से निकलने के बाद संगठन के लिए काम करने लगी थी. फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. कुख्यात नक्सली रोजिना खातून के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ-साथ जमुई जिले में कई थानों में मामले दर्ज हैं.

जमुई: नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड सीमा से हार्डकोर महिला नक्सली रोजना खातून को गिरफ्तार किया है.

बॉर्डर एरिया में घूम रही थी रोजिना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोजिना खातून बॉर्डर एरिया में घूम रही है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने रोजिना को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रोजिना के बारे में बताया जाता है कि वह गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लूप्पी गांव की रहने वाली है. एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने इस बात की पुष्टि की है.

पहले भी हो चुकी थी गिरफ्तार
वर्ष 2016 में भी रोजिना को गिरफ्तार किया गया था. जब वह अन्य सदस्यों के साथ लूप्पी में ठहरी हुई थी. उस वक्त वह मलेरिया से ग्रसित थी. पुलिस ने जब छापेमारी की थी तो सभी भाग निकले लेकिन बीमारी के कारण रोजिना भाग नहीं पाई थी और पुलिस के हत्थे चढ़ गई थी. वह जेल से निकलने के बाद संगठन के लिए काम करने लगी थी. फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. कुख्यात नक्सली रोजिना खातून के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ-साथ जमुई जिले में कई थानों में मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.