जमुई: जिले में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने छापेमारी अभियान चलाकर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिल्काखार गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सुनील यादव सोनो प्रखंड के चिल्काखार गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- पटना: STF को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सली गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि बुधवार को एसपी अभियान सुधांशु कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली अपने कुछ सहयोगियों के साथ अपने घर चिल्काखार आया हुआ है. सूचना के बाद सीआरपी, एसएसबी और जिला पुलिस के जवानों की ओर से छापेमारी की गई. जहां से सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है.
'गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ चरका पत्थर एवं खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज है. जिस को लेकर पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई की गई है.'- अभियान, एसपी
ये भी पढ़ें- लखीसराय: लेवी के लिए गांव में पहुंचे नक्सली, लोगों में दहशत का माहौल
जोनल नक्सली कमांडर का है मुख्य सहयोगी
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा का काफी करीबी बताया जा रहा है. वहीं, उसके खिलाफ चरका पत्थर थाने में 307 का मामला दर्ज है. जबकि खैरा थाने में पुलिस टीम पर हमला करने काे लेकर भी थाने में मामला दर्ज है.