ETV Bharat / state

Jamui Crime News: कालाबाजारी का सरकारी अनाज बरामद, कारोबारियों में मचा हडकंप

बिहार के जमुई में कालाबाजारी वाले अनाज के कई बोरियां जब्त की गई. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने इस छापेमारी को अंजाम दिया. जहां एक अनाज कारोबारी नेपाली बरनवाल के घर से कई सरकारी अनाज के बोरे जब्त किए गए. साथ ही और भी पिकअप पर लदे अनाज की जब्ति की गई. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में काफी मात्रा में सरकारी अनाज जब्त
जमुई में काफी मात्रा में सरकारी अनाज जब्त
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 12:18 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सरकारी अनाज जब्त (Large Quantity of Government Grain Seized in Jamui) किया गया. झाझा प्रखंड स्थित सरकारी राशन की कालाबाजारी की गुप्त जानकारी एसडीओ को मिली. सूचना के आधार पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में सरकारी गेंहू बरामद किए. सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है. बताया जाता है कि झाजा पुरानी बाजार गांधी चौक से छापेमारी करने के बाद नेपाली बरनवाल के घर से सरकारी अनाज के बोरे और पिकअप पर लदे सरकारी अनाज बरामद हुए.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में पीडीएफ की कालाबाजारी: ट्रक अनाज जब्त, हिरासत में ड्राइवर

"यहां अनाज से लदा हुआ पिकअप बरामद हुआ है. संभवत: इन बोरियों में सरकारी अनाज होने की आशंका है. कारोबारी के पास फिलहाल कोई कागज मौजूद नहीं है. इनलोगों ने कागज लाने की बात कहीं है. इनलोगों ने कागजात लाने के लिए समय की मांग की है. अगर सही कागज इनलोगों ने दिखा दिया तब विचार किया जाएगा. अभी इस पिकअप को और घर से बरामद हुए अनाज को जब्त कर थाने में लगा दिया गया है". - अभय कुमार तिवारी, एसडीओ जमुई

अनाज की कालाबाजारी की सूचना: झाझा प्रखंड स्थित सरकारी राशन के कालाबाजारी की सूचना मिली. तभी जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने नगर थाने की पुलिस के साथ शनिवार शाम में झाझा पुरानी बाजार पहुंचकर छानबीन में जुट गई. तभी गांधी चौक के आसपास निवासी नेपाली बरनवाल के घर में छापेमारी करने में जुट गई. वहां से एसडीओ ने कई अनाज के बोरे जब्त किये. गिरफ्तारी के बाद चालक और गेंहू खरीदने वाले नेपाली बरनवाल से एसडीओ ने पूछताछ किया. उस समय कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने की वजह से गेंहू की खरीददारी के कागजात की जांच के लिए मांग की. इसके बावजूद भी उनलोगों ने कोई जवाब नहीं दिया. तब जाकर एसडीओ ने 47 बोरे से लदे ट्रक को थाना भेज दिया.

कालाबाजारी का सामान जब्त: एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि पुरानी बाजार में सरकारी चावल की कालाबाजारी की जाती है. तभी हमलोगों ने छापेमारी करते हुए गेंहू से लदे वाहन को बरामद किया. कारोबारी और चालक से कागजात की मांग की, जबकि कोई जवाब नहीं मिला. एसडीओ ने आगे बताया कि फिलहाल इस मामलें में अपने स्तर से भी छानबीन की जा रही है.




जमुई: बिहार के जमुई में सरकारी अनाज जब्त (Large Quantity of Government Grain Seized in Jamui) किया गया. झाझा प्रखंड स्थित सरकारी राशन की कालाबाजारी की गुप्त जानकारी एसडीओ को मिली. सूचना के आधार पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में सरकारी गेंहू बरामद किए. सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है. बताया जाता है कि झाजा पुरानी बाजार गांधी चौक से छापेमारी करने के बाद नेपाली बरनवाल के घर से सरकारी अनाज के बोरे और पिकअप पर लदे सरकारी अनाज बरामद हुए.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में पीडीएफ की कालाबाजारी: ट्रक अनाज जब्त, हिरासत में ड्राइवर

"यहां अनाज से लदा हुआ पिकअप बरामद हुआ है. संभवत: इन बोरियों में सरकारी अनाज होने की आशंका है. कारोबारी के पास फिलहाल कोई कागज मौजूद नहीं है. इनलोगों ने कागज लाने की बात कहीं है. इनलोगों ने कागजात लाने के लिए समय की मांग की है. अगर सही कागज इनलोगों ने दिखा दिया तब विचार किया जाएगा. अभी इस पिकअप को और घर से बरामद हुए अनाज को जब्त कर थाने में लगा दिया गया है". - अभय कुमार तिवारी, एसडीओ जमुई

अनाज की कालाबाजारी की सूचना: झाझा प्रखंड स्थित सरकारी राशन के कालाबाजारी की सूचना मिली. तभी जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने नगर थाने की पुलिस के साथ शनिवार शाम में झाझा पुरानी बाजार पहुंचकर छानबीन में जुट गई. तभी गांधी चौक के आसपास निवासी नेपाली बरनवाल के घर में छापेमारी करने में जुट गई. वहां से एसडीओ ने कई अनाज के बोरे जब्त किये. गिरफ्तारी के बाद चालक और गेंहू खरीदने वाले नेपाली बरनवाल से एसडीओ ने पूछताछ किया. उस समय कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने की वजह से गेंहू की खरीददारी के कागजात की जांच के लिए मांग की. इसके बावजूद भी उनलोगों ने कोई जवाब नहीं दिया. तब जाकर एसडीओ ने 47 बोरे से लदे ट्रक को थाना भेज दिया.

कालाबाजारी का सामान जब्त: एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि पुरानी बाजार में सरकारी चावल की कालाबाजारी की जाती है. तभी हमलोगों ने छापेमारी करते हुए गेंहू से लदे वाहन को बरामद किया. कारोबारी और चालक से कागजात की मांग की, जबकि कोई जवाब नहीं मिला. एसडीओ ने आगे बताया कि फिलहाल इस मामलें में अपने स्तर से भी छानबीन की जा रही है.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.