ETV Bharat / state

जमुई : समाहरणालय के सामने भूखे प्यासे धरने पर बैठी लड़की, प्रशासन से लगा रही है न्याय की गुहार - collectorate office

जमुई के समाहरणालय गेट पर गोपालपुर की लड़की रचना धरने पर बैठ गई. रचना अपने परिवार के साथ प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:39 PM IST

जमुई : जिले के समाहरणालय गेट पर खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर की 18 वर्षीय लड़की रचना धरने पर बैठ गई. रचना अपने परिवार के साथ प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है. इससे पहले भी रचना अपने नानी के साथ न्याय की गुहार लगाने धरने पर बैठी थी, तब आश्वासन मिला था की जल्द कार्रवाई होगी. लेकिन महीनों गुजर गए. फिर भी आरोपी खुलेआम धुम रहा है और रचना को धमका रहा है. इसलिए रचना जबूरन फिर से अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई है.

आरोपी घूम रहा है खुलेआम
जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की रचना के परिवार की ओर से खैरा थाना में कांड संख्या 37/2020 और जमुई महिला थाना में कांड संख्या 15/2020 केस दर्ज कराया गया था. लेकिन खैरा थाने से लेकर मुख्यालय तक गुहार लगाने और धरना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है और पीड़ित परिवार को धमका रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'भय के कारण नहीं निकलती हूं घर से'
पीड़ित लड़की रचना ने बताया कि गोल्डन अम्बेडकर उर्फ गोल्डन रविदास नामक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की और पैसे की मांग की. उसने बताया कि घायल अवस्था में परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया और खैरा थाने में आरोपी के खिलाफ आवेदन भी दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसीलिए आरोपी फिर से खुलेआम धमकी दे रहा है. वहीं उसने कहा कि घटना के बाद से मेरी पढ़ाई भी छूट गई है. भय के कारण घर से बाहर नहीं निकलती हूं.

jamui
धरने पर बैठी लड़की

'आरोपी दे रहा है धमकी'
पीड़ित रचना की मां पंचायत समिति मंजू देवी ने बताया कि जब मेरी बेटी रचना कुमारी खैरा बाजार गई थी, तो गोल्डन रविदास कुछ लोगों के साथ मिलकर हमला किया था और वे हथियार से मारपीट कर घायल कर दिये थे. जानकारी के बाद हमलोग अस्पताल में भर्ती करवाये थे और खैरा थाने में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी धमकी दे रहा है और 4 लाख रंगदारी मांग रहा है.

जमुई : जिले के समाहरणालय गेट पर खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर की 18 वर्षीय लड़की रचना धरने पर बैठ गई. रचना अपने परिवार के साथ प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है. इससे पहले भी रचना अपने नानी के साथ न्याय की गुहार लगाने धरने पर बैठी थी, तब आश्वासन मिला था की जल्द कार्रवाई होगी. लेकिन महीनों गुजर गए. फिर भी आरोपी खुलेआम धुम रहा है और रचना को धमका रहा है. इसलिए रचना जबूरन फिर से अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई है.

आरोपी घूम रहा है खुलेआम
जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की रचना के परिवार की ओर से खैरा थाना में कांड संख्या 37/2020 और जमुई महिला थाना में कांड संख्या 15/2020 केस दर्ज कराया गया था. लेकिन खैरा थाने से लेकर मुख्यालय तक गुहार लगाने और धरना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है और पीड़ित परिवार को धमका रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'भय के कारण नहीं निकलती हूं घर से'
पीड़ित लड़की रचना ने बताया कि गोल्डन अम्बेडकर उर्फ गोल्डन रविदास नामक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की और पैसे की मांग की. उसने बताया कि घायल अवस्था में परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया और खैरा थाने में आरोपी के खिलाफ आवेदन भी दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसीलिए आरोपी फिर से खुलेआम धमकी दे रहा है. वहीं उसने कहा कि घटना के बाद से मेरी पढ़ाई भी छूट गई है. भय के कारण घर से बाहर नहीं निकलती हूं.

jamui
धरने पर बैठी लड़की

'आरोपी दे रहा है धमकी'
पीड़ित रचना की मां पंचायत समिति मंजू देवी ने बताया कि जब मेरी बेटी रचना कुमारी खैरा बाजार गई थी, तो गोल्डन रविदास कुछ लोगों के साथ मिलकर हमला किया था और वे हथियार से मारपीट कर घायल कर दिये थे. जानकारी के बाद हमलोग अस्पताल में भर्ती करवाये थे और खैरा थाने में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी धमकी दे रहा है और 4 लाख रंगदारी मांग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.