ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से गिद्धौर-जमुई बाईपास मार्ग बंद, आधा दर्जनों गांवों का आवागमन बााधित - गिद्धौर-जमुई बाईपास

जमुई में लगातार हो रही बारिश की वजह से गिद्धौर जमुई बाईपास मार्ग बंद हो गया है. पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव हो रहा है जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Rain havoc continues
बारिश का कहर जारी
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 1:55 PM IST

जमुई: जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बुधवार को उलाई नदी में आये उफान के कारण गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर जखराज स्थान के पास बनी पुलिया पुरी तरह से पानी में डूब गई. उक्त पुलिया के बाढड के पानी में डूब जाने और पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के कारण आधा दर्जनों गांवों का आवागमन बााधित हो गया है.

बारिश का कहर जारी
बता दें कि मंगलवार की रात हुई मूसलाधर बारिश के कारण उलाई नदी में आये बाढ से गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर जखराज स्थान के पास उलाई नदी के छोर पर बनी पुलिया के ऊपर से लगभग 4 फीट पानी की तेज धार बहने लगी. जिससे गिद्धौर जमुई बायपास मार्ग बंद पड़ गया है. प्रखंड के खड़हुआ, कोल्हुआ, कुमरडीह, दाबिल, गरसंडा और कहरडीह सहित कई अन्य गांवों के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उक्त बाईपास सड़क पर आवागमन करने को बाध्य हैं. वहीं, ग्रामीण पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका जता रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन है बेखबर
स्थानीय लोगों ने कहा कि नदी के पानी का जलस्तर काफी तेजी से बढ रहा है. जिसकी वजह से पुलिया पार करने के दौरान कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से राहगीरों और ग्रामीणों की सहायता को लेकर अब तक कुछ व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जबकि ग्रामीणों की ओर से इस बाढ़ से आये इस भयावह स्थिति की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

जमुई: जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बुधवार को उलाई नदी में आये उफान के कारण गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर जखराज स्थान के पास बनी पुलिया पुरी तरह से पानी में डूब गई. उक्त पुलिया के बाढड के पानी में डूब जाने और पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के कारण आधा दर्जनों गांवों का आवागमन बााधित हो गया है.

बारिश का कहर जारी
बता दें कि मंगलवार की रात हुई मूसलाधर बारिश के कारण उलाई नदी में आये बाढ से गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर जखराज स्थान के पास उलाई नदी के छोर पर बनी पुलिया के ऊपर से लगभग 4 फीट पानी की तेज धार बहने लगी. जिससे गिद्धौर जमुई बायपास मार्ग बंद पड़ गया है. प्रखंड के खड़हुआ, कोल्हुआ, कुमरडीह, दाबिल, गरसंडा और कहरडीह सहित कई अन्य गांवों के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उक्त बाईपास सड़क पर आवागमन करने को बाध्य हैं. वहीं, ग्रामीण पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका जता रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन है बेखबर
स्थानीय लोगों ने कहा कि नदी के पानी का जलस्तर काफी तेजी से बढ रहा है. जिसकी वजह से पुलिया पार करने के दौरान कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से राहगीरों और ग्रामीणों की सहायता को लेकर अब तक कुछ व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जबकि ग्रामीणों की ओर से इस बाढ़ से आये इस भयावह स्थिति की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.