ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: तेज हुई चुनावी तैयारियां, जमुई में सामान्य प्रेक्षक ने की विशेष बैठक - मतदाता जागरुकता अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार बैठकें आयोजित कर मतदान कर्मियों को जानकारी दी जा रही है.

jamui
jamui jamui
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:41 PM IST

जमुई: जिले में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यालय परिसर में मतदान से जुड़े सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की.

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को बूथ का भ्रमण करने, मतदान के दौरान सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, लोगों के मन से भय खत्म करने, मतदान के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने और मतदान केंद्रों पर तीन लाइन लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, दिव्यांग के लिए अलग लाइन लगाई जाएगी. वहीं पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए भी अलग-अलग लाइन लगाई जाएगी.ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश
मौके पर सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार ने बीडीओ सुनील कुमार चांद को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि कोई मतदाता छूट ना जाए. उन्होंने इस कार्य की विशेष रूप से मॉनिटरिंग करने को कहा. बैठक में सभी बीएलओ को मतदान पर्ची उपलब्ध कराया गया और घर-घर मतदाताओ को पर्ची देने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद, इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

जमुई: जिले में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यालय परिसर में मतदान से जुड़े सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की.

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को बूथ का भ्रमण करने, मतदान के दौरान सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, लोगों के मन से भय खत्म करने, मतदान के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने और मतदान केंद्रों पर तीन लाइन लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, दिव्यांग के लिए अलग लाइन लगाई जाएगी. वहीं पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए भी अलग-अलग लाइन लगाई जाएगी.ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश
मौके पर सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार ने बीडीओ सुनील कुमार चांद को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि कोई मतदाता छूट ना जाए. उन्होंने इस कार्य की विशेष रूप से मॉनिटरिंग करने को कहा. बैठक में सभी बीएलओ को मतदान पर्ची उपलब्ध कराया गया और घर-घर मतदाताओ को पर्ची देने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद, इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.