जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के केनुहट चौक पर ड्राइवर की लापरवाही के चलते सिलेंडर भरा एक ट्रक पलट गया. ट्रक में तकरीबन 450 गैस भरे सिलेंडर लदे हुए थे. गनीमत रही कि कोई भी सिलेंडर नहीं फटा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें:ट्रक पलटा और सड़क हो गया टमाटर सा लाल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बांका से 450 गैस भरे सिलेंडर लादकर एक ट्रक शेखपुरा जा रहा था. इसी दौरान जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के केनुहट चौक के पास एनएन-333 पर ट्रक ट्राइवर शेखपुरा जाने के लिये रास्ता पूछने के लिये ट्रक रोका. ड्राइवर ट्रक को न्यूट्रल कर चालू हालत में छोड़कर दुकानदार से रास्ता पूछने के लिये उतरा.
इसी दौरान ढलान होने के कारण चालू ट्रक लुढ़क गया और एनएच-333 जमुई-खड़गपुर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे महेंद्र सिंह के ढ़ाबा के सामने पलट गया. घटना के समय ट्रक में करीब 450 गैस भरे सिलेंडर लदे थे. जो ट्रक के पलटी मारते ही बिखड़ गया. ट्रक ड्राइवर की इस लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी.
ये भी पढ़ें:अररिया में मकई से लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत, ट्रक के परखच्चे उड़े