ETV Bharat / state

जमुई: यहां 2014 से हर साल छठव्रतियों को कराया जाता है निःशुल्क गंगा स्नान - marachi ganga ghat

ग्राम पंचायत राज अमरथ छठ पूजा सेवा समिति संगथू से समाजसेवी पप्पू मंडल के द्वारा 2014 से हर साल हजारों छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान कराया जाता है. इस साल 50 गांवों से तकरीबन 650 छोटे-बड़े वाहनों से व्रतियों को ले जाया जा रहा है.

छठव्रतियों को कराया जाता है निःशुल्क गंगा स्नान
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:11 PM IST

जमुई: छठ महापर्व की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. जिले के छठव्रतियों को हथीदह के मराची गंगा धाट पर निःशुल्क गंगा स्नान के लिए ले जाया जाएगा. 250 गांवों से तकरीबन 650 छोटे-बड़े वाहनों से व्रतियों को रवाना किया जाएगा.

छठव्रतियों को कराया जाता है निःशुल्क गंगा स्नान
ग्राम पंचायत राज अमरथ छठ पूजा सेवा समिति संगथू से समाजसेवी पप्पू मंडल के द्वारा 2014 से हर साल हजारों छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान कराया जाता है. पिछले साल 64 गांव के 16951 छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया था. इस दौरान श्रद्धालुओं के खान-पान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आदि की व्यवस्था निःशुल्क है. गंगा धाट पर बांस की बेरिकेडिंग आदि की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

छठव्रतियों को कराया जाता है निःशुल्क गंगा स्नान

हर साल होता है आयोजन
समाजसेवी पप्पू मंडल ने बताया कि हर साल छठव्रतियों के लिए इसका आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग छठ व्रत करते हैं. लेकिन पैसों की दिक्कत की वजह से गंगा स्नान के लिए नहीं जा पाता हैं. उनके लिए इसका आयोजन किया जाता है.

jamui
खाने की तैयारियों में लगे लोग

जमुई: छठ महापर्व की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. जिले के छठव्रतियों को हथीदह के मराची गंगा धाट पर निःशुल्क गंगा स्नान के लिए ले जाया जाएगा. 250 गांवों से तकरीबन 650 छोटे-बड़े वाहनों से व्रतियों को रवाना किया जाएगा.

छठव्रतियों को कराया जाता है निःशुल्क गंगा स्नान
ग्राम पंचायत राज अमरथ छठ पूजा सेवा समिति संगथू से समाजसेवी पप्पू मंडल के द्वारा 2014 से हर साल हजारों छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान कराया जाता है. पिछले साल 64 गांव के 16951 छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया था. इस दौरान श्रद्धालुओं के खान-पान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आदि की व्यवस्था निःशुल्क है. गंगा धाट पर बांस की बेरिकेडिंग आदि की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

छठव्रतियों को कराया जाता है निःशुल्क गंगा स्नान

हर साल होता है आयोजन
समाजसेवी पप्पू मंडल ने बताया कि हर साल छठव्रतियों के लिए इसका आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग छठ व्रत करते हैं. लेकिन पैसों की दिक्कत की वजह से गंगा स्नान के लिए नहीं जा पाता हैं. उनके लिए इसका आयोजन किया जाता है.

jamui
खाने की तैयारियों में लगे लोग
Intro:जमुई " विधानसभा क्षेत्र के लगभग 250 गांव से तकरीबन 650 छोटे बड़े वाहनों से छठव्रतियों को ( संथू ) गांव से रवाना किया जाएगा हथीदह के मराची गंगा धाट के लिए जहां श्रद्धालु छठ महापर्व शुरू करने के लिए गंगा स्नान करेंगे " ग्राम पंचायत राज अमरथ के समाजसेवी पप्पू मंडल के द्वारा 2014 से हर वर्ष छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान के लिए ले जाया जाता है पिछले साल 64 गांव के 16951 छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया था इस बार जमुई विधानसभा क्षेत्र के लगभग 250 गांव के छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया जाऐगा निःशुल्क 28 अक्टूबर को इसे लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है


Body:जमुई " विधानसभा क्षेत्र के लगभग 250 गांव से तकरीबन 650 छोटे बड़े वाहनों से छठव्रतियों को ( संथू ) गांव से रवाना किया जाएगा हथीदह के मराची गंगा धाट के लिए जहां श्रद्धालु छठ महापर्व शुरू करने के लिए गंगा स्नान करेंगे " ग्राम पंचायत राज अमरथ के समाजसेवी पप्पू मंडल के द्वारा 2014 से हर वर्ष छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान के लिए ले जाया जाता है पिछले साल 64 गांव के 16951 छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया था इस बार जमुई विधानसभा क्षेत्र के लगभग 250 गांव के छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया जाऐगा निःशुल्क 28 अक्टूबर को इसे लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है

जमुई ग्राम पंचायत राज अमरथ छठ पूजा सेवा समिति संगथू से समाजसेवी पप्पू मंड़ल के द्वारा 2014 से हर वर्ष हजारों छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान कराया जाता है पिछले वर्ष जमुई के 64 गांव से हजारों महिला पुरूष छठव्रतियों को गंगा स्नान कराया गया था इस बार लगभग 250 गांव के छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान कराया जाएगा 28 अक्टूबर को लगभग 650 छोटे बड़े वाहनों का काफिला संगथू गांव से हथीदह ( मराची ) गंगा धाट के लिए रवाना होगा इस दौरान श्रद्धालुओं छठव्रतियों के खान पान , सुरक्षा , स्वास्थ्य , पेयजल , गंगा धाट पर बांस की बेरिकेडिंग आदि तैयारी जोर शोर से की जा रही है सारी व्यवस्था निःशुल्क है

छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर गांव - गांव में निमंत्रण भी दिया जा रहा है

वाइट ----- समाजसेवी पप्पू मंड़ल

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " विधानसभा क्षेत्र के लगभग 250 गांव से तकरीबन 650 छोटे बड़े वाहनों से छठव्रतियों को ( संथू ) गांव से रवाना किया जाएगा हथीदह के मराची गंगा धाट के लिए जहां श्रद्धालु छठ महापर्व शुरू करने के लिए गंगा स्नान करेंगे " ग्राम पंचायत राज अमरथ के समाजसेवी पप्पू मंडल के द्वारा 2014 से हर वर्ष छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा स्नान के लिए ले जाया जाता है पिछले साल 64 गांव के 16951 छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया था इस बार जमुई विधानसभा क्षेत्र के लगभग 250 गांव के छठव्रतियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया जाऐगा निःशुल्क 28 अक्टूबर को इसे लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.