ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी, 7 महिलाएं हुई शिकार - Charge on awas sahayak husband

रामचंद्रडीह पंचायत के मतेडीह और पाटजोड़ी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के सात लाभुकों से डरा-धमकाकर एक लाख सत्तर हजार की ठगी कर ली गई.

ठगी की शिकार महिलाएं
ठगी की शिकार महिलाएं
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:42 AM IST

जमुई(चकाई): जिले में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीण महिलाओं ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

एक लाख 70 हजार की ठगी
जमुई के चकाई प्रखंड में बिचौलियों का बोलबाला है. पीएम आवास के सात लाभुकों से एक लाख 70 हजार की ठगी की गई है. पीड़ितों का कहना है कि रामचंद्रडीह पंचायत के मतेडीह और पाटजोड़ी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सात लाभुकों से आवास सहायक के पति ने डरा-धमकाकर एक लाख सत्तर हजार राशि हड़प ली है.

घटना से आक्रोशित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. साथ ही एक आवेदन देकर रामचंद्रडीह पंचायत के आवास सहायक के पति बिहारी केसरी पर लाभुकों को ठगे जाने का आरोप लगाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

7 महिलाएं ठगी का शिकार
जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रामचंद्रडीह पंचायत के निवासी बहादुर यादव की पत्नी दुलारी देवी से 23 हजार, बाबू लाल यादव की पत्नी कुणा देवी से 25 हजार, डुगन यादव की पत्नी करमी देवी से 20 हजार, बबलू रजक की पत्नी रूबी देवी से 25 हजार,आसिनदेव की पत्नी खुशबू देवी से 30 हजार, बच्चु रजक की पत्नी रेनू देवी से 6 हजार, किशोर राय की पत्नी चमेली देवी से 20 हजार, राजू रजक की पत्नी तारा देवी से 20 हजार रुपये यह कह कर जबरन वसूली कर ली कि नहीं देने पर पीएम आवास का लाभ उम्हें नहीं मिल पाएगा. यह पैसा मुखिया और प्रखंड से जिले तक के पदाधिकारियों को देना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में एंबुलेंस न मिलने से कई बार गूंज चुकी चित्कार, अनलॉक-1 में तो सुन लो सरकार

आवास सहायक के पति पर कार्रवाई की मांग
इन महिलाओं का कहना है कि हम लोग अनपढ़ थे. इतनी जानकारी नहीं थी, इसलिए उसके दबाव में आकर हम लोगों ने आवास सहायक के पति बिहारी केसरी को पंचायत के मुखिया कामेश्वर दास के कहने पर भुगतान कर दिया. बाद में जब लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पीएम आवास में कोई पैसा नहीं लगता है. इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने डीएम जमुई के नाम से एक आवेदन प्रखंड कार्यालय को सौंपा और ठगे गए रुपये को वापस दिलाने की मांग की. साथ ही महिलाओं ने आवास सहायक के पति बिहारी केसरी और रामचंद्रडिह पंचायत के मुखिया कामेश्वर दास पर कार्रवाई किए जाने की मांग की.

जमुई(चकाई): जिले में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीण महिलाओं ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

एक लाख 70 हजार की ठगी
जमुई के चकाई प्रखंड में बिचौलियों का बोलबाला है. पीएम आवास के सात लाभुकों से एक लाख 70 हजार की ठगी की गई है. पीड़ितों का कहना है कि रामचंद्रडीह पंचायत के मतेडीह और पाटजोड़ी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सात लाभुकों से आवास सहायक के पति ने डरा-धमकाकर एक लाख सत्तर हजार राशि हड़प ली है.

घटना से आक्रोशित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. साथ ही एक आवेदन देकर रामचंद्रडीह पंचायत के आवास सहायक के पति बिहारी केसरी पर लाभुकों को ठगे जाने का आरोप लगाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

7 महिलाएं ठगी का शिकार
जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रामचंद्रडीह पंचायत के निवासी बहादुर यादव की पत्नी दुलारी देवी से 23 हजार, बाबू लाल यादव की पत्नी कुणा देवी से 25 हजार, डुगन यादव की पत्नी करमी देवी से 20 हजार, बबलू रजक की पत्नी रूबी देवी से 25 हजार,आसिनदेव की पत्नी खुशबू देवी से 30 हजार, बच्चु रजक की पत्नी रेनू देवी से 6 हजार, किशोर राय की पत्नी चमेली देवी से 20 हजार, राजू रजक की पत्नी तारा देवी से 20 हजार रुपये यह कह कर जबरन वसूली कर ली कि नहीं देने पर पीएम आवास का लाभ उम्हें नहीं मिल पाएगा. यह पैसा मुखिया और प्रखंड से जिले तक के पदाधिकारियों को देना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में एंबुलेंस न मिलने से कई बार गूंज चुकी चित्कार, अनलॉक-1 में तो सुन लो सरकार

आवास सहायक के पति पर कार्रवाई की मांग
इन महिलाओं का कहना है कि हम लोग अनपढ़ थे. इतनी जानकारी नहीं थी, इसलिए उसके दबाव में आकर हम लोगों ने आवास सहायक के पति बिहारी केसरी को पंचायत के मुखिया कामेश्वर दास के कहने पर भुगतान कर दिया. बाद में जब लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पीएम आवास में कोई पैसा नहीं लगता है. इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने डीएम जमुई के नाम से एक आवेदन प्रखंड कार्यालय को सौंपा और ठगे गए रुपये को वापस दिलाने की मांग की. साथ ही महिलाओं ने आवास सहायक के पति बिहारी केसरी और रामचंद्रडिह पंचायत के मुखिया कामेश्वर दास पर कार्रवाई किए जाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.