ETV Bharat / state

जमुई: बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत - जमुई

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से महिला और बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व ही नहर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया था. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण टूटे बिजली तार को दुरुस्त नहीं किया गया.

Jamui
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:58 AM IST

जमुई: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि ग्रामीणों की ओर बिजली विभाग को तार गिरने की सूचना दी गई थी. लेकिन विभाग ने लाइन नहीं काटी. जिसके कारण ये बड़ा हादसा हुआ है.

खेत में मां-बेटे की मौत
पहला हादसा जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत हासडीह गांव का है. जहां धान के खेत में काम करने गए मां-बेटा खेत में गिरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. गांव के सभी लोग बिजली विभाग को कोस रहे है. लोगों का कहना है कि तार गिरने की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने लाइन नहीं काटी. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय महिला रीता देवी और 5 वर्ष के उसके पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

Jamui
गिरा हुआ है बिजली का तार

साफ-सफाई के दौरान लगा करंट
वहीं, दूसरी घटना जमुई के झाझा थाना क्षेत्र की है. जहां 14 वर्षीय सोनाली कुमारी दशहरा पर्व को लेकर घर में साफ सफाई कर रही थी. इसी दौरान घर में लगे लोहे के दरवाजे पर बिजली का नंगा तार आ गिरा और लड़की करंट की चपेट में आ गई. उसे बचाने मां सविता देवी दौड़ी और वो भी नंगे तार की चपेट में आ गई. आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.

Jamui
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

'बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान'
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से महिला और बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व ही नहर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया था. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण टूटे बिजली तार को दुरुस्त नहीं किया गया. जिस कारण मां और बेटे की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दिए होते तो इनकी मौत नहीं होती.

बिजली के तार गिरने से चार लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजन को ढांढ़स बंधाते हुए एसडीएम ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये परिजन को देने का आश्वासन दिया है.

जमुई: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि ग्रामीणों की ओर बिजली विभाग को तार गिरने की सूचना दी गई थी. लेकिन विभाग ने लाइन नहीं काटी. जिसके कारण ये बड़ा हादसा हुआ है.

खेत में मां-बेटे की मौत
पहला हादसा जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत हासडीह गांव का है. जहां धान के खेत में काम करने गए मां-बेटा खेत में गिरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. गांव के सभी लोग बिजली विभाग को कोस रहे है. लोगों का कहना है कि तार गिरने की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने लाइन नहीं काटी. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय महिला रीता देवी और 5 वर्ष के उसके पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

Jamui
गिरा हुआ है बिजली का तार

साफ-सफाई के दौरान लगा करंट
वहीं, दूसरी घटना जमुई के झाझा थाना क्षेत्र की है. जहां 14 वर्षीय सोनाली कुमारी दशहरा पर्व को लेकर घर में साफ सफाई कर रही थी. इसी दौरान घर में लगे लोहे के दरवाजे पर बिजली का नंगा तार आ गिरा और लड़की करंट की चपेट में आ गई. उसे बचाने मां सविता देवी दौड़ी और वो भी नंगे तार की चपेट में आ गई. आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.

Jamui
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

'बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान'
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से महिला और बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व ही नहर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया था. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण टूटे बिजली तार को दुरुस्त नहीं किया गया. जिस कारण मां और बेटे की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दिए होते तो इनकी मौत नहीं होती.

बिजली के तार गिरने से चार लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजन को ढांढ़स बंधाते हुए एसडीएम ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये परिजन को देने का आश्वासन दिया है.

Intro:जमुई " बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली ' मां बेटी ' की जान " विभाग को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई फिर भी बिजली नहीं काटा गया विभाग के द्वारा धटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने विभाग को फोन कर बिजली कटवाया वर्ना और बड़ा हादसा हो सकता था "


Body:जमुई " बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली ' मां बेटा ' की जान " विभाग को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई फिर भी बिजली नहीं काटा गया विभाग के द्वारा धटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने विभाग को फोन कर बिजली कटवाया वर्ना और बड़ा हादसा हो सकता था "

जमुई दो अलग - अलग धटनाओं में बिजली का करंट लगने से ' मां बेटा ' की मौत हो गई सूचना देने पर भी विभाग के ' कान पर जूं ' तक नहीं रेंगा वो तो धटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार को ग्रामीणों ने बताया ' सर धटना मां बेटी के मौत के बाद भी धान के खेत में गिरे नंगे बिजली तार में 11,000 वोल्ट करेंट अभी भी दौड़ रहा है बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि धान के खेत के तरफ किसान और मवेशी जा सकते है ' तब एसडीओ ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाया

पहला हादसा --- जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत हासडीह गांव का बहियार नहर के तरफ धान के खेत में केरोनी करने गई मां बेटा खेत में गिरे 11,000 वोल्ट के बिजली के नंगे तार के चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई गांव में कोहराम मच गया सभी बिजली विभाग को कोस रहे थे की गिरे तार की सूचना देने पर भी बिजली नहीं काटी

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय महिला रीता देवी पति भोला यादव और 5 वर्ष की लड़का अंकुश कुमार की मौत हो गई धटना के बाद गांव में मातम परिवार में कोहराम मचा है

दुसरी धटना जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ गांव की है
---------------------------------------------------------------------------
भलुआ के विनोद साह की 14 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी दशहरा पर्व को लेकर धर में साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान धर के लोहे दरवाजे पर बिजली का नंगा तार आ गिरा और लड़की करंट के चपेट में आ गई उसे बचाने मां सविता देवी दौड़ी और वो भी नंगे तार के चपेट में आ गई आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल पहुंचाए लेकिन पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो गई

मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने मृतक परिवार को चार , चार लाख मुआवजा देने की बात कही है

वाइट --------- परिजन

वाइट ------ एसडीओ लखिन्द्र पासवान

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली ' मां बेटी ' की जान " विभाग को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई फिर भी बिजली नहीं काटा गया विभाग के द्वारा धटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने विभाग को फोन कर बिजली कटवाया वर्ना और बड़ा हादसा हो सकता था "

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.