ETV Bharat / state

उदय नारायण चौधरी का NDA पर हमला, कहा- राजनीतिक संकट में हैं नीतीश कुमार

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यहां कहा जाता था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी तो राज्य का तेजी से विकास होगा. लेकिन, हालात अभी भी वही है. बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से त्राहिमाम है. सरकार पक्षपात की रवैया अपना रही है.

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:23 PM IST

उदय नारायण चौधरी

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और एनडीए पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजनीतिक संकट में हैं. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के वक्त इशारों में ही कहा था कि 2020 में अब नए चेहरे का ऐलान अमित शाह करेंगे.

'पक्षपात कर रही सरकार'
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यहां कहा जाता था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी, तो राज्य का तेजी से विकास होगा. लेकिन, हालात अभी भी वही हैं. बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से त्राहिमाम है. सरकार पक्षपात का रवैया अपना रही है.

बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

पूर्व स्पीकर का LJP पर प्रहार
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि लोग दो तरह के नजरिये से देखते हैं. 'धन और धरती बंट कर रहेगी अपना - अपना छोड़कर'. इस पंक्ति के जरिए उन्होंने एलजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके पास परिवार से बाहर निकलने या अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है. बल्कि, उन्हें यह बताना चाहिए वह बीजेपी में कब विलय करेंगे. लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के सपने को चूर-चूर कर दिया.

  • भाई वीरेन्द्र का दावा- JDU के दर्जनों विधायक मेरे संपर्क में, तेजस्वी से कर चुके हैं मुलाकात https://t.co/ZGMWH0GapO@yadavtejashwi @RJDforIndia

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में बढ़ा अपराध- पूर्व स्पीकर
उदय नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार खुद राजनीतिक संकट में है और सुशासन की बात करते हैं. अब तो पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधी बिहार में पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं. यहां आये दिन लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं होती रहती हैं और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

  • लालू को किडनी देने की पेशकश करने वालों का तेजस्वी ने जताया आभार, कहा- दुआ कीजिए इसकी नौबत न आए
    https://t.co/ZwxjX5j0IY

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'महागठबंधन में खटास नहीं'
महागठबंधन में खटास की बात पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में कोई खटास नहीं है. लोगों में कन्फ्यूजन क्रिएट करने के लिए सरकार से प्रायोजित खबरें फैलाई जा रही हैं.

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और एनडीए पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजनीतिक संकट में हैं. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के वक्त इशारों में ही कहा था कि 2020 में अब नए चेहरे का ऐलान अमित शाह करेंगे.

'पक्षपात कर रही सरकार'
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यहां कहा जाता था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी, तो राज्य का तेजी से विकास होगा. लेकिन, हालात अभी भी वही हैं. बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से त्राहिमाम है. सरकार पक्षपात का रवैया अपना रही है.

बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

पूर्व स्पीकर का LJP पर प्रहार
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि लोग दो तरह के नजरिये से देखते हैं. 'धन और धरती बंट कर रहेगी अपना - अपना छोड़कर'. इस पंक्ति के जरिए उन्होंने एलजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके पास परिवार से बाहर निकलने या अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है. बल्कि, उन्हें यह बताना चाहिए वह बीजेपी में कब विलय करेंगे. लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के सपने को चूर-चूर कर दिया.

  • भाई वीरेन्द्र का दावा- JDU के दर्जनों विधायक मेरे संपर्क में, तेजस्वी से कर चुके हैं मुलाकात https://t.co/ZGMWH0GapO@yadavtejashwi @RJDforIndia

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में बढ़ा अपराध- पूर्व स्पीकर
उदय नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार खुद राजनीतिक संकट में है और सुशासन की बात करते हैं. अब तो पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधी बिहार में पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं. यहां आये दिन लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं होती रहती हैं और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

  • लालू को किडनी देने की पेशकश करने वालों का तेजस्वी ने जताया आभार, कहा- दुआ कीजिए इसकी नौबत न आए
    https://t.co/ZwxjX5j0IY

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'महागठबंधन में खटास नहीं'
महागठबंधन में खटास की बात पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में कोई खटास नहीं है. लोगों में कन्फ्यूजन क्रिएट करने के लिए सरकार से प्रायोजित खबरें फैलाई जा रही हैं.

Intro:जमुई " नीतीश कुमार राजनीतिक संकट में है बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने तो साफ कह दिया 2020 में बिहार का चेहरा नीतीश कुमार नहीं अब नए चेहरे का ऐलान अमित शाह करेंगे " ----बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी


Body:जमुई " नीतीश कुमार राजनीतिक संकट में बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने तो साफ कह दिया 2020 में बिहार का चेहरा नीतीश कुमार नहीं होंगे नए चेहरे का ऐलान अमित शाह करेंगे "

लोजपा बताए की बीजेपी कब विलय होगा लोजपा पार्टी का चुनाव के पहले या चुनाव के बाद

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नोबेल पुरस्कार दिया जाय भारत सरकार को प्रयास करना चाहिए

जमुई परिसदन में बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के साथ etv bharat की स्पेशल एक्सक्लुसिव इंटरव्यू

जमुई पहुंचे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा नीतीश कुमार राजनीतिक संकट में है अब तो कुछ लोग कह रहे है की बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा ही दुसरा होगा आगे आने वाले 2020 विधानसभा चुनाव में अभी जो नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के बने है ' ओथ लेने के साथ अपने ऑफिस में बैठने के साथ ही इशारों - इशारों में सबसे पहले कह दिया बिहार का चेहरा अब नीतीश कुमार नहीं होंगे अब बिहार का नया चेहरा अमित शाह तय करेंगे ' इससे समझ लीजिए अब आगे रिजल्ट क्या होने वाला है

ये बताए बीजेपी में कब विलय होगी लोजपा की
----------------------------------------------------------------------------
दो तरह के लोग होते है देखने में " धन और धरती बंट कर रहेगी अपना - अपना छोड़कर , वही लोग है ये लोग हम परिवार से बाहर नहीं निकलेंगे और अब तो बाहर निकलने और अंदर जाने का सवाल कहां है अब तो उनको बताना चाहिए बीजेपी में कब विलय होगी लोजपा की लोकसभा चुनाव के पहले करेंगे या बाद करेंगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को चूर - चूर कर रहे है ये लोग जितना तेजी से ये लोग चूर - चूर करने की कोशिश करेंगे उतना ही तेजी से बाबा साहेब का विचार आगे बढ़ेगा

डबल इंजन की सरकार बताकर कहा गया था बुलेट ट्रेन के रफ्तार से विकास होगा
----------------------------------------------------------------------------
उल्टा बुलेट ट्रेन के रफ्तार से विकास ही खत्म हो गया अब तो बस सुखाड़ है बाढ़ है आम जनता त्राहिमाम कर रही है सुखाड़ में भी अनदेखी भेदभाव बरता जा रहा है " जमुई जिले को ही लीजिए खैरा जैसे सुखाड़ वाले इलाके को एक समुदाय के डोमिनेशन कख इलाका देखते हुए सुखाड़ से वंचित कर दिया गया सिकंदरा ,चकाई में सिंचाई का साधन नहीं फिर भी सरकार पक्षपात कर रही है भेदभाव की राजनीति कर रही है

कहां है नीतीश का सुशासन अब तो पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं
----------------------------------------------------------------------------
नीतीश कुमार खुद राजनीतिक संकट में है और सुशासन की बात करते है कहां है सुशासन अब तो पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं बिहार में पुलिस को भी निशाना बना रहे है अपराधी दिन दहाड़े बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है आम जन की रक्षा कौन करेगा रोज दिन लूट , डकैती , अपहरण , बलात्कार , हत्या इसके अलावा कुछ खबर ही नहीं तब भी सरकार अपना पीठ थपथपा रही है आम जनता को दबाया जा रहा है

,मय आएगा आम जनता सब हिसाब लेगी अच्छे से जबाब देगी

बीजेपी पर कटाक्ष --- हम बीजेपी को धन्यवाद देना चाहते है
----------------------------------------------------------------------------
उदय नारायण चौधरी --- हम बीजेपी को धन्यबाद देना चाहते है अब कोई जरूरत नहीं धारा 370 , 35ए , तीन तलाक , NRC सब हो गया अब सभी बेरोजगारों को नौकरी मिल गया किसानों के खेत में पानी मिल गया खाद बीज सब मिल गया अब पूरे देश में आर्थिक समृद्धि आ गई अब देश में दलित पिछ़डो को बाबा साहेब के सपनो का लाभ मिल गया इन सबके के बीजेपी का बहुत - बहुत धन्यवाद

महागठबंधन के 2020 विधानसभा का चेहरा तेजस्वी ही है ये सब बहुत पहले से फिक्स है
---------------------------------------------------------------------------
लोगों में कन्फ्यूजन क्रिएट करने के लिए सरकार के द्वारा प्रशासन के द्वारा NDA के द्वारा प्रायोजित खबर फैलाई जा रही है महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर कहीं कोई विवाद नहीं है सर्वसम्मति से सभी ने मान लिया है लेकिन रोज दिन फैलाया जा रहा है NDA के द्वारा ' मीडिया के द्वारा प्रचारित विवाद है


वाइट ------ बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी


राजेश जमुई



Conclusion:जमुई " नीतीश कुमार राजनीतिक संकट में है बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने तो साफ कह दिया 2020 में बिहार का चेहरा नीतीश कुमार नहीं अब नए चेहरे का ऐलान अमित शाह करेंगे " ----बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.