ETV Bharat / state

नीतीश की जमात में शामिल लोगों के कारण मुख्यमंत्री की आभा और प्रभाव दोनों हुए खत्म- अरूण कुमार - Nitish Kumar

पूर्व सांसद अरूण कुमार ने कहा कि सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लोग डिमोरलाइज है राज्य का सिस्टम धराशायी हो गया है. इसलिए कृषि, सिंचाई और अनुदान की बात ही बेमानी है.

अरूण कुमार,पूर्व सांसद
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 7:22 PM IST

जमुई: जिले के खड़गपुर में बिहार नव निर्माण मोर्चा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में शामिल होने से पहले पूर्व सांसद अरूण कुमार ने बिहार सरकार और सिचाई मंत्री पर जोरदार हमला बोला

'बिहार सम्पूर्ण रूप से अराजकता का शिकार'
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार सम्पूर्ण रूप से अराजकता का शिकार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपनी एक आभा होती है अपना प्रभाव होता है. लेकिन सीएम नीतीश की जमैत में कुछ ऐसे लोग शामिल हो गए है की मुख्यमंत्री की आभा और प्रभाव दोनों ही खत्म हो गया है. चाहकर भी वे कानून व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते. सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लोग डिमोरलाइज है राज्य का सिस्टम धराशायी हो गया है. इसलिए कृषि, सिंचाई और अनुदान की बात ही बेमानी है.

अरूण कुमार, पूर्व सांसद

'इन लोगों ने स्वार्थ के लिए किया गठबंधन'
अरुण कुमार ने कहा कि सिचाई मंत्री को प्रदेश की कोई चिंता ही नहीं है. इन्हें किसान और आमजन से कोई सरोकार नहीं है. सत्ता में बैठे ये लोग बस समय बर्बाद करने वाले लोग है आमजन की समस्या से इनका कुछ लेनादेना नहीं है. इन लोगों ने देश और जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन किया है.

जमुई: जिले के खड़गपुर में बिहार नव निर्माण मोर्चा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में शामिल होने से पहले पूर्व सांसद अरूण कुमार ने बिहार सरकार और सिचाई मंत्री पर जोरदार हमला बोला

'बिहार सम्पूर्ण रूप से अराजकता का शिकार'
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार सम्पूर्ण रूप से अराजकता का शिकार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपनी एक आभा होती है अपना प्रभाव होता है. लेकिन सीएम नीतीश की जमैत में कुछ ऐसे लोग शामिल हो गए है की मुख्यमंत्री की आभा और प्रभाव दोनों ही खत्म हो गया है. चाहकर भी वे कानून व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते. सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लोग डिमोरलाइज है राज्य का सिस्टम धराशायी हो गया है. इसलिए कृषि, सिंचाई और अनुदान की बात ही बेमानी है.

अरूण कुमार, पूर्व सांसद

'इन लोगों ने स्वार्थ के लिए किया गठबंधन'
अरुण कुमार ने कहा कि सिचाई मंत्री को प्रदेश की कोई चिंता ही नहीं है. इन्हें किसान और आमजन से कोई सरोकार नहीं है. सत्ता में बैठे ये लोग बस समय बर्बाद करने वाले लोग है आमजन की समस्या से इनका कुछ लेनादेना नहीं है. इन लोगों ने देश और जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन किया है.

Intro:जमुई " खड़गपूर में बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र ) के किसान सम्मेलन में जाने से पहले जमुई परिसदन में etv bharat से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद अरूण कुमार ने बिहार सरकार और सिचाई मंत्री पर जोरदार हमला बोला "
(एक्सक्लुसिव बयान ) केवल etv bharat पर


Body:जमुई " बिहार सम्पूर्ण रूप से अराजकता का शिकार है सरकार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपना ' और ' होता है ' जमैत ' होती है उस जमैत में ऐसे लोग शामिल हो गए है की मुख्यमंत्री का भी और समाप्त हो गया है चाहकर भी वे कानून व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते है " ----------- पूर्व सांसद अरूण कुमार

जमुई बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंग क्षेत्र ) का अभी मुंगेर के खड़गपूर में विशाल किसान सम्मेलन चल रहा है वहां जाने से पहले जमुई परिसदन में कुछ देर के लिए रूके पूर्व सांसद अरूण कुमार ने etv bharat से बातचीत की और कहा

बिहार पूर्ण रूप से अराजकता का शिकार है सरकार का मुख्यमंत्री का अपना ' और ' होता है अपनी ' जमैत ' होती है उस ' जमैत ' में ऐसे लोग शामिल हो गए है की मुख्यमंत्री का भी ' और ' खत्म हो गया है चाहकर भी वे कानून व्यवस्था दुरूस्त नहीं कर सकते है सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लोग ' डिमोरलाइज ' है सिस्टम ' कोलैप्स ' कर गया है इसलिए कृषि , सिचाई , अनुदान की बात बेमानी है

अभी तो पूरे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में हाहाकार मचा हुआ है पीने के पानी का संकट है साथ में जो नहरी इलाका है सोन का इलाका मैं उसी इलाके से आता हूं अरवल के लोग पाली के लोग जहानाबाद के लोग पहाड़ी इलाके नहीं सोन का इलाका जो है उस इलाके में पानी का संकट है सरकार के पास कोई तैयारी नहीं है

" सिचाई मंत्री जो है इनको भगवान बनाए है की राम बनाए है की रावण बनाए है कोई चिंता ही नहीं है इनको किसान और आमजन की " जैसे कुशहा बांध टुटा था 10 हजार की बड़ी आबादी आज भी भुगत रही है 10 हजार पुरी तरह से समाप्त हो गए लाखों लोग प्रभावित हुए हैं " सत्ता में बैठे ये लोग समय पास करनेवाले लोग है आमजन की समस्या से इनका कुछ लेनादेना नहीं है

कानून व्यवस्था की चर्चा करना ही बेकार है चुंकि कोई व्यक्ति अगर है तो अपराधियों के मर्जी से जिंदा है इसलिए सम्पूर्ण बिहार में अपराध सर पर चढ़कर धुम रहा है एक तरह का अपराध नहीं है हर तरह का अपराध है इतने ' अमानूसिक ' कार्य हो रहे है इन सबके पीछे शिक्षा का सर्वनाश है शिक्षकों का सम्मान खत्म हो गया है इस राज्य में जिसके तहत सरकार ने वित्तरहित , नियोजित शिक्षकों को ठगा है ऐसे ' ठगहारे ' है की जन समस्या के लिए नहीं संस्कृति और संस्कार निर्माण के लिए नहीं बल्कि सत्ता के भोग के लिए काम कर रहे है

नए MV एक्ट पर बोले पूर्व सांसद अरूण कुमार ----------------------------------------------------------------------------
तंत्र ध्वस्त कानून सख्त तो उसका दुरूपयोग तो होगा ही वही दुरूपयोग बालू , शराब में हो रहा था अब नए मोटर एक्ट में हो रहा है कानून कोई भी हो उसको लागू करनेवाला ईमानदार नहीं होगा तो निश्चित रूप से अराजकता का शिकार होगा

पूरे हिंदुस्तान में यह एक्ट लागू हुआ लेकिन बिहार में लग रहा है जैसे " एक देश दुसरे देश पर आक्रमण कर रहा है , रातोंरात यह कानून लाकर ऐसा हमला कर रहे है जैसे आज के आज सबको ' सचित्र ' बना देंगे सारे कानून का ' प्रणेता ' बना देंगे और दुनियां का सबसे बेहतर स्टेट बना देंगे

ये सब लूट का तरीका है पहले कानून का हौवा खड़ा करते है फिर जनता को लूटते है जनतांत्रिक तरीके से चुनी गईं सरकार है और इतना ' डिक्टोटोरियल एप्रोच ' है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है आवाम त्रस्त है इसलिए हमलोग धुम रहे है कहते है सबसे सारी सीमाओं को छोड़िए और मुख्य कर्तव्य मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आइए और पार्टी वाटी का अब कोई मतलब नहीं रह गया है

इनही सब कारणों से बिहार नव निर्माण मोर्चा का गठन किया गया है सभी पार्टी के लोग जो मानवीय सवालों के साथ संघर्ष करना चाहते है आ सकते है

वाइट -------- पूर्व सांसद अरूण कुमार



राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " खड़गपूर में बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र ) के किसान सम्मेलन में जाने से पहले जमुई परिसदन में etv bharat से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद अरूण कुमार ने बिहार सरकार और सिचाई मंत्री पर जोरदार हमला बोला "
(एक्सक्लुसिव बयान ) केवल etv bharat पर
Last Updated : Sep 15, 2019, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.