जमुई: बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Former Agriculture Minister Narendra Singh) की तबीयत बिगड़ गई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उनका इलाज किया जा रहा था. इस बीच उनको राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना लाया गया है. बताया जा रहा है कि अब पटना में ही डॉ. विजय प्रकाश के पास उनको भर्ती कराया जा रहा है. उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मैं अब चुनाव में भाग नहीं लूगा पर जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा- नरेन्द्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी: आपको बता दें कि बीते 29 मार्च को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का सफल ऑपरेशन हुआ था. उन्हें लीवर के ऊपर गांठ की समस्या थी. खुद उनके बेटे और बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा था कि पूर्व मंत्री निरंतर अपने राजनीतिक-सामाजिक दायित्व के समक्ष अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करते रहे, तब सेहत ने साथ छोड़ दिया. उन्हें लीवर के ऊपर गांठ की समस्या थी जो भविष्य में गंभीर रूप ले सकती थी.
ये भी पढ़ें: ड्रामा है नीतीश कुमार की शराबबंदी और समाज सुधार अभियानः पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
पिछले कुछ समय से रहते हैं बीमार: पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह पिछले कुछ समय से बीमार रहते हैं. 2 साल पहले भी काली मंदिर में दर्शन करने के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. मंदिर में ही गिर गए और सांस फूलने लगी. तब उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था. उसके बाद भी छोटी-बड़ी समस्या आती रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP