जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को हार्ट में प्रॉब्लम के कारण सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर होने के बाद पटना रेफर किया गया. बताया जाता है कि उन्हें अचानक सीने में शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
इन दिनों पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह अपने दोनों बेटों के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे. उनके बेटे जमुई विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी अजय प्रताप और चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह मैदान में उतरे हैं. लोगों की मानें तो वे चुनावी कैम्पियन कर रहे थे तभी टिहियां गांव में सभा को संबोधित करने के दौरान उनके सीने में अचानक दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लोगों ने दी जानकारी
चुनावी सभा के समय साथ रहे सहयोगी नारायण सिंह ने बताया पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह टिहियां गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और सांस लेने में तकलीफ हुई. वे लड़खड़ा कर गिरने लगे तभी सहयोगियों ने संभाला. पूर्व मंत्री को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की एक टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. कई तरह के जांच कराई गई और बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.