जमुई: बिहार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह मंगलवार को जमुई पहुंचे. यहां के चकाई प्रखंड में किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से चल रहे धरना में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार यहां सौतेला व्यवहार कर रही है.
पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह की मांग
पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चकाई प्रखंड को सरकार ने सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया है. यहां भगवान भरोसे खेती होती है. इसबार तो बारिश भी नहीं हुई. जिससे सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सुखाड़ से एक कदम आगे बढ़कर वह प्रखंड को अकाल घोषित करने की मांग करते हैं.
सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप
पूर्व मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है. यह सरासर नाइंसाफी, बेईमानी, घोर उपेक्षा है. इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसीलिए अंतिम सांस तक वह इसका बदला लेंगे और सरकार को मजबूर कर देंगे.
जारी रहेगी लड़ाई- पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने के बाद किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 25 हाजर रुपये का मुआवजा देना चाहिए, नहीं तो इसके लिए आगे भी लड़ाई जारी रहेगी.