जमुई: समाजवादी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह (Former Minister Narendra Singh) ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में बीजेपी की करारी हार होगी. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चला. यही वजह है कि तीन चरण में ही पार्टी पूरी तरह से पस्त हो चुकी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली का रास्ता यूपी से नहीं बिहार से निकलता है. देश के परिवर्तन की क्रांति का जो भी रास्ता फूटता है तो विस्फोटक बिहार में होता है. यहीं से चिंगारी पूरे देश में जाती है. आने वाले समय में एक बार फिर देश में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा.
ये भी पढ़ें: आज ऐसे नेताओं का अभाव जो किसानों की करे बात, सरकार को भी नहीं दिख रही पीड़ा: नरेंद्र सिंह
जमुई जिले के 32वें स्थापना दिवस सह समाजवादी नेता स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह की 100वीं जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग गांधी को विलोपित करना चाहते हैं, जोकि संभव नहीं है. सत्ता पर विराजमान लोगों का रवैया डेमोक्रेटिक नहीं है. हिजाब वाले मामले पर जबाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सब बातें लोगों को मुख्य मुद्दों से भटकाने की कोशिश है. कभी राम के नाम पर तो कभी हिंदू-मुस्लिम कर के ये लोग सत्ता पाना चाहते हैं.
नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में दो बड़ा मुद्दा समाज के सामने है. पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा किसानों के अनाज पर एमएसपी है, जिस पर केंद्र की सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि वर्तमान में 5 प्रदेशों में जो चुनाव हो रहे हैं, उनमें परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन देश में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा.
एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि यूपी में तीन चरणों के चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. परिणाम बीजेपी के पक्ष में नहीं है. जो सत्ता में विराजमान लोग हैं, वह केवल यूपी में ही नहीं बल्कि देशभर में हिंदू-मुस्लिम कार्ड चलाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस बार उन लोगों का ये धार्मिक कार्ड चल नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह ने दी चिराग को नसीहत, कहा- नौटंकी करते रहेंगे तो अपने पैर में ही कुल्हाड़ी मारेंगे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP