जमुई: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. इस बीच पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लोगों की जान जा रही है. इसका जवाब सरकार को देना होगा. ये सरकार निकम्मी है, तभी तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. पिछले साल कोरोना की तबाही से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी से हालात चिंताजनक, यहां जानिए क्या है आपके राज्य की स्थिति
''जब सरकार निकम्मी हो जाती है, तो न्यायपालिका को आगे आना होता है. ये लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक है. लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि आम जनता के प्राण की रक्षा करें, उसकी सेवा करें, उसके कल्याण के लिए काम करें"- नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित मृतक के आश्रित को जो मुआवजा चार लाख दिया जाता है, उसे बढ़ाकर दस लाख करना चाहिए. मेडिकल फाइनल ईयर के छात्रों को संविदा पर लगाकर तत्काल इनकी सेवा ली जानी चाहिए.