ETV Bharat / state

बोले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह- सात निश्चय योजना में करोड़ों का घोटाला, मुख्यमंत्री पर हो CBI जांच

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने जनता की कोई मदद नहीं की है. कोरोना संकटकाल में भी सरकार ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया. इस बार जनता सबका जवाब देगी.

jamui
jamui
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:08 PM IST

जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हुए हैं. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. नल, जल, नाली और शौचालय जमीनी स्तर पर नहीं सिर्फ फाइलों में बने हैं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारी और मंत्रियों पर सीबीआई जांच होनी चाहिए.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

'वोट बटोरने में लगी है सरकार'
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को दिग्भ्रमित करने की साजिश हो रही है. हिन्दू-मुस्लमान , पाकिस्तान-हिंदुस्तान तो कभी चीन का झगड़ा दिखाकर लोगों से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है. बेरोजगारी, किसानों और प्रवासी मजदूरों से सरकार को कोई मतलब नहीं है. सरकार को लॉ एंड ऑर्डर की चिंता नहीं है वे बस इन बातों से वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.

सात निश्चय योजना फेल साबित हो चुकी है. नीतीश कुमार अब फिर से सात संकल्प की बात करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं. सरकार को आम जनता की पीड़ा से मतलब नहीं है. -नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

'सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है जनता'

नरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता सब देख समझ रही है. उन्होंने कहा कि जो हमेशा जनता के बीच रहता है उनकी पीड़ा को समझता है और ईमानदारी पूर्वक उनकी मदद करता है जनता उसी की मदद करेगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल में सरकार ने आम जनता को बेसाहारा छोड़ दिया, किसी को मदद नहीं मिली. इससे लोगों के बीच काफी आक्रोश है और जनता इस बार सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रालोसपा की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. वहीं उनके दूसरे बेटे सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नंवबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.

जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हुए हैं. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. नल, जल, नाली और शौचालय जमीनी स्तर पर नहीं सिर्फ फाइलों में बने हैं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारी और मंत्रियों पर सीबीआई जांच होनी चाहिए.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

'वोट बटोरने में लगी है सरकार'
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को दिग्भ्रमित करने की साजिश हो रही है. हिन्दू-मुस्लमान , पाकिस्तान-हिंदुस्तान तो कभी चीन का झगड़ा दिखाकर लोगों से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है. बेरोजगारी, किसानों और प्रवासी मजदूरों से सरकार को कोई मतलब नहीं है. सरकार को लॉ एंड ऑर्डर की चिंता नहीं है वे बस इन बातों से वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.

सात निश्चय योजना फेल साबित हो चुकी है. नीतीश कुमार अब फिर से सात संकल्प की बात करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं. सरकार को आम जनता की पीड़ा से मतलब नहीं है. -नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

'सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है जनता'

नरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता सब देख समझ रही है. उन्होंने कहा कि जो हमेशा जनता के बीच रहता है उनकी पीड़ा को समझता है और ईमानदारी पूर्वक उनकी मदद करता है जनता उसी की मदद करेगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल में सरकार ने आम जनता को बेसाहारा छोड़ दिया, किसी को मदद नहीं मिली. इससे लोगों के बीच काफी आक्रोश है और जनता इस बार सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रालोसपा की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. वहीं उनके दूसरे बेटे सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नंवबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.