जमुई: बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों (Tarapur and Kusheshwarsthan Assembly Seats) के लिए हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को जमुई पहुंचे पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक (Former Minister Shyam Rajak) और वृषण पटेल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपराध, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- तारापुर: चुनाव प्रचार करने आए नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हंगामे के बीच CM ने पूरा किया भाषण
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि यह कुशासन की सरकार है. चाहे नीतीश कुमार की सरकार हो या नरेंद्र मोदी की. इन सरकारों ने देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं और आम आवाम को छलने का काम किया है, लोग प्रताड़ित हुए हैं. इसका खामियाजा एनडीए को इस उपचुनाव और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में चुकाना पड़ेगा. जनता इसके लिए मन बना चुकी है.
उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. कोरोना काल में सरकार अपना गुणगान करने में लगी है. सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाने की बात कर अपनी पीठ थपथपा रही है. जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक 31 प्रतिशत लोगों का भी वैक्सीनेशन नहीं करा पायी है. तारापुर में जनता ने इनको विजयी बनाया था या साजिश करके जीते, यह किसी से छुपा नहीं.
प्रदेश में इतनी खराब स्वास्थ्य व्यवस्था है कि अपने विधायक को भी नहीं बचा पाये और प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बिहार में कोरोना से साढ़े चार लाख लोगों की मौत हुई है. सरकार आंकड़े छुपा रही है और कह रही है कि नौ हजार लोगों की मौत हुई है, लेकिन सच्चाई यह है कोई ऐसी पंचायत नहीं जहां 70 से 100 मौते न हुई हों.
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि 2005 से ही सरकार बनाने के बाद इन लोगों ने कई तरह की बातें की. सरकार सिर्फ वादा करने का काम कर रही है. अभी तक विकास की रेखा नहीं खींच पायी, बल्कि समाज को तोड़ने का काम किया. तारापुर और कुशेश्वरस्थान के उपचुनाव में ये मिथक टूटेगा और सभी एकजुट होकर राष्ट्रीय जनता दल को वोट देकर विजयी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- CM के परिवार वाले बयान पर RJD का जवाब, बैनर पर लिखा- 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'