ETV Bharat / state

जमुईः छापेमारी के दौरान विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Jamui Chakai Main Road

जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 4 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

amui
amui
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:39 PM IST

जमुईः जिले में उत्पाद पुलिस ने एक टाटा मैजिक से 4 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों तस्कर झारखंड के धनबाद से एक टाटा मैजिक वाहन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को लेकर जमुई जिले के झाझा जा रहा था. तभी उत्पाद पुलिस ने जमुई चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के पास से इन्हें गिरफ्तार किया है.

4 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि झारखंड के धनबाद से एक मैजिक वाहन विदेशी शराब की खेप को जमुई लेकर जा रहा हैं. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम बनाई. जिसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, शिवनंदन सिंह सहित उत्पाद पुलिस को जांच के लिए जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के पास लगाया. वहीं जैसे ही मैजिक वाहन वहां पहुंची, उत्पाद पुलिस ने उसे रोक कर उसकी जांच की, तो उसके अंदर से 37 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही उत्पाद पुलिस ने 2 तस्कर को गिरफ्तार किया.

2 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों की पहचान धनबाद जिले के कोराकाट चंदवारी निवासी केकू शाह और बैंक मोड़ निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं, उत्पाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार तस्कर से जब पूछताछ की, तो उन लोगों ने बताया कि शराब की खेप धनबाद से लेकर झाझा के एक कारोबारी को पहुंचाने के लिए जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों तस्कर के निशानदेही पर उत्पाद पुलिस झाझा सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
वहीं, इन सब की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत बाजारों में करीब चार लाख रुपये बताया जा रहा है. साथ ही बताया कि 15 जून से 25 जून तक विशेष अभियान के तहत शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

जमुईः जिले में उत्पाद पुलिस ने एक टाटा मैजिक से 4 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों तस्कर झारखंड के धनबाद से एक टाटा मैजिक वाहन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को लेकर जमुई जिले के झाझा जा रहा था. तभी उत्पाद पुलिस ने जमुई चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के पास से इन्हें गिरफ्तार किया है.

4 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि झारखंड के धनबाद से एक मैजिक वाहन विदेशी शराब की खेप को जमुई लेकर जा रहा हैं. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम बनाई. जिसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, शिवनंदन सिंह सहित उत्पाद पुलिस को जांच के लिए जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के पास लगाया. वहीं जैसे ही मैजिक वाहन वहां पहुंची, उत्पाद पुलिस ने उसे रोक कर उसकी जांच की, तो उसके अंदर से 37 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही उत्पाद पुलिस ने 2 तस्कर को गिरफ्तार किया.

2 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों की पहचान धनबाद जिले के कोराकाट चंदवारी निवासी केकू शाह और बैंक मोड़ निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं, उत्पाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार तस्कर से जब पूछताछ की, तो उन लोगों ने बताया कि शराब की खेप धनबाद से लेकर झाझा के एक कारोबारी को पहुंचाने के लिए जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों तस्कर के निशानदेही पर उत्पाद पुलिस झाझा सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
वहीं, इन सब की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत बाजारों में करीब चार लाख रुपये बताया जा रहा है. साथ ही बताया कि 15 जून से 25 जून तक विशेष अभियान के तहत शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.