जमुई: जिले के चकाई बॉडर इलाके से शनिवार को पुलिस ने बिना नंबर के पिकअप वैन से 65 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. वहीं ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
लाखों की विदेशी शराब जब्त
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार-झारखंड बॉडर इलाके के चकाई थाना क्षेत्र से लाखों की विदेशी शराब मूढ़ी (फढ़ी) के बोरे के नीचे छुपाकर लाई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते 65 पेटी विदेशी शराब को जब्त कर लिया है.
इलाके में वाहन चेकिंग अभियान
मामले की जानकारी देते हुए एसआई विश्वमोहन झा ने बताया कि चकाई पुलिस बिहार-झारखंड बॉर्डर इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी झारखंड से बिहार के बॉडर में एक सफेद रंग के बिना नंबर के पिकअप वाहन ने प्रवेश किया. शक होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप के अंदर मूढ़ी के बोरे के अंदर छुपा कर रखी गईा 65 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.