जमुई: बिहार के जमुई में पांच हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर (Five Naxalites surrendered in Jamui) किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में हार्डकोर बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नारायण कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा शामिल है. जिनमें तीन नक्सली बालेश्वर, अर्जुन और नागेश्वर पर बिहार सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है. फिलहाल सभी से पुलिस के वरीय अधिकारी चोरमरा कैंप में पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि नक्सलियों के आत्मसमर्पण की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान, भारी विस्फोटक IED बरामद
पांच नक्सलियों का सरेंडर: जानकारी के मुताबिक लखीसराय-जमुई सीमा पर चौरमारा जंगल में हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा सहित पांच ने आत्मसमर्पण किया है. सभी को सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. मुंगेर डीआइजी संजय कुमार ने पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन इतना कहा कि अभी कुछ बताना जल्दबाजी होगा. बताया जा रहा है कि चोरमारा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तारी और एनकाउंटर से बचने के लिए नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
परमानंद टुडडू मुखिया हत्याकांड मे तलाश: आठ जून की रात गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मतलु तुरी को मार गिराया था. जिसके बाद अलग-अलग थाना इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पांचों पुलिस से घिर गए और बचने के लिए सरेंडर कर दिया. बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा और नारायण कोड़ा चर्चित परमानंद टुडडू मुखिया हत्याकांड का नामजद है. 23 दिसंबर की रात मुखिया की हत्या हुई थी. इनके खिलाफ मुंगेर जिले के कई थानों में 60 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं.
लखीसराय तक आतंक: बालेश्वर कोडा और अर्जुन कोडा शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का करीबी बताया जाता है. हाल में ही इन्होंने पुलिस थाना के पास ही कारोबारी के यहां बड़ी लूटपाट को अंजाम दिलवाया था. इनका आतंक लखीसराय के इलाके में भी रहा है. फरवरी में एसएसबी ने इन नक्सली कमांडरों के दस्ते के तीन सदस्यों को मार गिराया था. हालांकि चर्चा यह भी है कि कुल 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP