जमुई: बिहार के जमुई में शराब पीकर हंगामा (Uproar after drinking alcohol in Jamui) कर रहे पांच शराबियों को सूचना मिलने पर चन्द्रमंडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी स्थित बजरंगबली चौक के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच व्यक्तिों पर चन्द्रमंडीह पुलिस ने कार्रवाई की है.
पढ़ें-जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, स्कॉर्पियो का टूटा शीशा.. जवान घायल
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली की बजरंगबली चौक पर कुछ व्यक्ति शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एलटीएफ प्रभारी दसरथ राय और चन्द्रमंडीह पुलिस के जवान साथ एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इलाके से पांच शराबियो को धर दबोचा गया.
"गुप्त सूचना मिली की बजरंगबली चौक पर कुछ व्यक्ति शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एलटीएफ प्रभारी दसरथ राय और चन्द्रमंडीह पुलिस के जवान साथ एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पांचो की जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि की गई जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया."-वीरभद्र सिंह, थाना अध्यक्ष, चंद्रमंडीह
पांच शराबी गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान बहादुर पंडित, कालू पंडित दोनों साकिन करंगढ़ ढोसा टोला, सुशील हेंब्रम, संजय हेंब्रम और अजय हेम्ब्रम तीनों साकिन सिरसिया थाना चंद्रमंडीह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पांचो की जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जमुई जिले में आऐ दिन पियक्कड़ और तस्कर अभियान चलाकर उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े जा रहे हैं और उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल