जमुई: जिले के जदयू नेता और सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की पहल पर चकाई से पटना की ओर पहली बार यात्री बस खुली. बुधवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी, बस ऑनर राजीव सिंह, भाजपा नेता अभय पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चकाई से पटना के लिए अन्नपूर्णा बस को चकाई बस स्टैंड से रवाना किया.
मौके पर मौजूद रहे कई जदयू नेता
मौके पर प्रदीप दास, अर्जुन साह, दिनेश गुप्ता, बच्चू पासवान, मो. आफताब, कारू सिंह आदि यात्रियों ने बताया कि पटना के लिए चकाई से बस नहीं रहने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. यहां से लोगों को ट्रेन के अलावा और कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था, लेकिन अब पूर्व विधायक के पहल से चकाई से पटना के लिए बस सेवा चालू होने के कारण राहत मिली है. वहीं स्थानीय लोगों ने इसके लिए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह एवं अन्नपूर्णा बस मालिक राजीव सिंह को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि जदयू नेता सह पूर्व विधायक चकाई की जनता के लिए प्रतिदिन समस्याओं के समाधान हेतु लगें हुए हैं. चकाई का निरंतर विकास कार्य को सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देश पर करते आ रहे हैं. चकाई से पटना बस सेवा शुरू होने से चकाई की जनता आसानी से पटना पहुंच सकेंगे.
शाम 5 बजे पहुंचेगी पटना
अन्नपूर्णा बस के ऑनर राजीव सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुये यात्रियों की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही किसी भी यात्री को बिना मास्क लगाए यात्रा करने नहीं दिया जा रहा है. सभी यात्री को मास्क लगाकर यात्रा करने की सख्त निर्देश गाड़ी में अंकित किया गया है. वहीं बस चकाई से सुबह 9 बजे खुलेगी जो पटना शाम 5 बजे तक पहुंचेगी.