जमुई: जिले वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जहां गुरुवार की देर शाम भागलपुर जिले से सिरम इंस्टीट्यूट कंपनी के वाहन से 784 भाइल लेकर एक टीम सदर अस्पताल पहुंची. जहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी ने उसे रिसीव किया. वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डीपीएम सुधांशु लाल ने बताया कि गुरुवार की देर शाम टीकाकरण केंद्र वाहन से भागलपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच 784 भाइल को सकुशल सदर अस्पताल के सीएमओ कार्यालय पहुंचाया गया है. जहां बनाए गए केंद्र में उसे सुरक्षित रखा गया है.
''गुरुवार की देर शाम सिरम इंस्टिट्यूट कंपनी की वैक्सीन पहुंची है. जो 16 जनवरी को जिले के 6 केंद्रों में फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दवा दी जाएगी. जिसमें सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र और चकाई रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ,समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर और शहर के जिला अधिकारी आवास के सामने स्थित निजी क्लीनिक डॉ अंजनी सिन्हा क्लीनिक में दी जाएगी''.- सुधांशु लाल, डीपीएम
जमुई: 784 वाइल कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची जमुई - सिरम इंस्टिट्यूट कंपनी
सिरम कंपनी की कोरोना वैक्सीन जमुई पहुंच गयी है. 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा पटना दवा भेज दी गई है. कोविशील्ड नामक दवाई करीब 10 एमएल का एक वाइल है. इसमें प्रत्येक व्यक्ति को एक एमएल की खुराक दी जाएगी. पहले डोज के बाद 28 दिन के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी.
जमुई: जिले वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जहां गुरुवार की देर शाम भागलपुर जिले से सिरम इंस्टीट्यूट कंपनी के वाहन से 784 भाइल लेकर एक टीम सदर अस्पताल पहुंची. जहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी ने उसे रिसीव किया. वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डीपीएम सुधांशु लाल ने बताया कि गुरुवार की देर शाम टीकाकरण केंद्र वाहन से भागलपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच 784 भाइल को सकुशल सदर अस्पताल के सीएमओ कार्यालय पहुंचाया गया है. जहां बनाए गए केंद्र में उसे सुरक्षित रखा गया है.
''गुरुवार की देर शाम सिरम इंस्टिट्यूट कंपनी की वैक्सीन पहुंची है. जो 16 जनवरी को जिले के 6 केंद्रों में फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दवा दी जाएगी. जिसमें सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र और चकाई रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ,समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर और शहर के जिला अधिकारी आवास के सामने स्थित निजी क्लीनिक डॉ अंजनी सिन्हा क्लीनिक में दी जाएगी''.- सुधांशु लाल, डीपीएम